तहसील का बाबू 9 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

तहसील का बाबू 9 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

झुंझुनू। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी उप तहसील कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ सहायक रजिस्ट्री बाबू राकेश कुमार फुलवा का आज नौ हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक सुरेश चंद्र ने बताया की परिवादी अनिल कुमार रेपस्वाल निवासी हमीरवास जिला झुंझुनू ने दिये परिवाद में कहा कि उनके मौसा विद्याधर जाखड़ द्वारा गुढ़ागौड़जी में बनाए गए कांप्लेक्स की दो दुकानों की रजिस्ट्री और वसीयतनामा पंजीयन करने के लिए उप तहसील गुढ़ागौड़जी में कार्यरत आरोपी राकेश कुमार वरिष्ठ रजिस्ट्री बाबू द्वारा नौ हजार रूपये की मांग की गई है।

शिकायत का सत्यापन के बाद ब्यूरो टीम ने उप तहसील के रजिस्ट्री बाबू राकेश कुमार को परिवादी अनिल कुमार से नौ हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत लेने के दौरान आरोपी ने नायब तहसीलदार अनुराग यादव से भी फोन पर बात करवाई। ट्रैप की कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार अनुराग यादव के उदयपुरवाटी तहसील में होने के कारण उनको पकड़ने की कार्यवाही जारी है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top