जर्मनी का वैज्ञानिक दल शुकतीर्थ पहुंचा, लिया गंगाजल

जर्मनी का वैज्ञानिक दल शुकतीर्थ पहुंचा, लिया गंगाजल
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मुजफ्फरनगर। जर्मनी से शोध के लिए आये वैज्ञानिकों ने गंगा घाट पर जाकर गंगाजल को लिया। इसके उपरांत वैज्ञानिक दल ने शुकदेव आश्रम जाकर मंदिर के दर्शन किये तथा ऐेतिहासिक वट वृक्ष की परिक्रमा कर स्वामी ओमानंद जी महाराज से भेंट की।

जर्मनी के बर्लिन से जल वैज्ञानिक इर्विन नोल, इला मैनसचीब, जूबर्ब थिक समेत तीन सदस्यीय दल तीर्थनगरी शुकतीर्थ पहुंचे। वैज्ञानिकों ने सबसे पहले गंगाजी में बह रहे जल को शोध के लिए लिया। इसके बाद दल ने शुकदेव आश्रम में पहुंच कर मंदिर के दर्शन किये तथा प्राचीन अक्षय वट वृक्ष व मंदिर के बारे में विस्तार से जाना। शुकदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद जी महाराज ने दल के सदस्यों को प्रसाद व अंग्रेजी का शुकतीर्थ साहित्य भेंट किया।

दल के सदस्यों ने बताया कि वह देश भर में जाकर अलग अलग स्थानों पर जाकर गंगाजी पर शोध कर रहे है। उनके साथ सुबोध शर्मा, पंडित विनोद शर्मा, अचल कृष्ण शास्त्री व आशीष माधव शास्त्री आदि मौजूद रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top