धांधली को लेकर CBI ने 40 स्थानों पर की छापामारी

धांधली को लेकर CBI ने 40 स्थानों पर की छापामारी

लखनऊ। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने करीब 407 करोड़ रूपये की गोमती नदी परियोजना में अनियमितिता बरतने के आरोप में लोक सेवकों, निजी व्यक्तियों, फर्मो/कम्पनियों समेत 189 के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। इस संबंध में 40 स्थानों पर छापामारी की गयी।

अधिकृत सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सीबीआई ने सिंचाई विभाग के द्वारा "गोमती रिवर चैनेलाइजेशन प्रोजेक्ट" एवं "गोमती रिवर फ्रंट डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट" से सम्बन्धित करीब 407 करोड़ रूपये मूल्य के विभिन्न कार्यो को कार्यान्वित करने में अनियमितताओं एवं गैर कानूनी कार्यो को करने के आरोप में भारतीय दण्ड संहिता एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की सम्बद्ध धाराओ के तहत अखिलेश सरकार के तत्कालीन मुख्य अभियन्ताओं एवं अधीक्षण अभियन्ताओं समेत 16 लोक सेवकों एवं 173 निजी व्यक्तियों,फर्मो और कम्पनियों के विरुद्ध दो जुलाई को मामला दर्ज किया।

इस सिलसिले में तत्कालीन मुख्य अभियन्ताओं, तत्कालीन अधीक्षण अभियन्ताओं, तत्कालीन कार्यकारी अभियन्ता, तत्कालीन सहायक अभियन्ता तथा निजी ठेकेदारों, फर्मो और कम्पनियों के साथ ही आरोपियों के लखनऊ, सीतापुर, रायबरेली, गाज़ियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, गोरखपुर, आगरा, बुलन्दशहर, एटा, मुरादाबाद, मेरठ, इटावा के अलावा राजस्थान के अलवर और कोलकाता स्थित परिसरों समेत लगभग 40 स्थानों पर आज तलाशी की जा रही है। तलाशी के दौरान, आपत्तिजनक दस्तावेज/सामग्री बरामद हुए। जांच जारी है।

वार्ता

epmty
epmty
Top