नहीं थम रहा बुखार का प्रकोप- दस और बच्चों की मौत

नहीं थम रहा बुखार का प्रकोप- दस और बच्चों की मौत

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में डेंगू व वायरल बुखार के मरीजों और मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है और पिछले 24 घंटे में दस और बच्चों की मृत्यु होने की सूचना है।




मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज में 92 और बुखार पीड़ित बच्चे भर्ती किए। अस्पताल में साफ-सफाई के साथ बेहत्तर उपचार के निर्देशों के बाद डेंगू वार्ड के आसपास गंदगी के ढ़ेर पड़े हैं। इससे साफ जाहिर है कि साफ-सफाई के नाम पर शोर शराबा ज्यादा केबल खानापूर्ति हो रही है।

सूत्रों के अनुसार 24 घंटे में करीब 10 और मरीजों की मृत्यु हो चुकी है और यह संख्या 80 को पार कर‌ चुकी है। आखिर लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि यह डेंगू का प्रकोप है अथवा कुछ‌ और रहस्यमयी बुखार है। क्योंकि इस बुखार को लेकर मुख्यमंत्री ने भी पिछले दिनो अपने दौरे पर संदिग्ध बुखार माना था । उसके बाद केन्द्र और प्रदेश सरकार के स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने भी मरीजों में पूरी तरह डेंगू होने की बात नहीं मानी है। लखनऊ से आए टीम के अधिकारी ने भी व्यक्तिगत तौर पर इस बात को माना है की अभी तक यहां जो वायरस फैला है वह डेंगू से अधिक प्रभावशाली है।

epmty
epmty
Top