कोरोना का खौफ हो रहा कम - ठीक होने वालो की संख्या में हुई वृद्धि

कोरोना का खौफ हो रहा कम - ठीक होने वालो की संख्या में हुई वृद्धि

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 27 हजार से अधिक नये मामले सामने आये और इस बीमारी से 284 मरीजों की मौत हो गयी, वहीं 38 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ हुए हैं।




देश में मंगलवार को 61 लाख 15 हजार 690 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 75 करोड़ 89 लाख 12 हजार 277 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 27,176 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 33 लाख 16 हजार 755 हो गया है। इस दौरान 38,012 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 25 लाख 22 हजार 171 हो गयी है। सक्रिय मामले 11120 घटकर तीन लाख 51 हजार 87 रह गये हैं। इसी अवधि में 284 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,43,497 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.05 प्रतिशत और रिकवरी दर बढ़कर 97.62 प्रतिशत हो गयी जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।

सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं हालांकि पिछले 24 घंटों में यहां सबसे अधिक 9907 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 1,99,428 रह गयी है। वहीं 25,654 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 41,84,158 हो गयी है, जबकि 129 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 22,779 हो गयी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटकर 53,220 रह गये हैं जबकि 52 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,38,221 हो गयी है। वहीं 3685 लोगों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 63,12,706 हो गयी है।

राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले 23 बढ़कर 400 हो गये हैं जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 14,12,805 हो गयी है। यहां अब तक 25,083 कोरोना मरीजों की जानें जा चुकी है। कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 487 घटकर 15,782 रह गये हैं। राज्य में 12 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37,529 हो गया है। राज्य में अब तक 29,09,656 मरीज ठीक हो चुके हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 27 बढ़कर 16,549 हो गयी है तथा 27 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35,217 हो गयी है। राज्य में अभी तक 25,85,244 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 240 घटकर 14,412 हो गयी है। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20,03,543 हो गयी है, जबकि इस महामारी से नौ और लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,019 हो गया है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले घटकर 8074 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से दूसरे दिन भी 12 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 18,599 हो गयी है और अब तक 15,31,444 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 5282 हो गये हैं जबकि यहां अब तक 3898 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 6,53,022 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 371 रह गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 9,91,007 हो गयी है जबकि मृतकों की संख्या 13,559 है।

पंजाब में सक्रिय मामले बढ़कर 319 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,84,326 हो गयी है जबकि 16,464 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 153 हो गये हैं तथा अब तक 8,15,405 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकाें की संख्या 10,082 है।

पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले 156 बढ़कर 13,525 रह गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 60,297 हो गयी है जबकि पांच और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का कुल आंकड़ा 246 हो गया है। बिहार में कोरोना सक्रिय मामले घटकर 74 रह गये हैं तथा अब तक 7,16,113 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। मृतकों की संख्या 9658 है।

वार्ता

epmty
epmty
Top