कोरोना वैक्सीन के खिलाफ भ्रामक टिप्पणी करने वालों पर मुकदमा दर्ज

कोरोना वैक्सीन के खिलाफ भ्रामक टिप्पणी करने वालों पर मुकदमा दर्ज
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी खरगोन क्षेत्र से राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी की शिकायत पर आज पुलिस ने कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रामक टिप्पणी करने वाले दो लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।

बड़वानी के पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने बताया कि राज्यसभा सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी के शिकायत आवेदन पर पुलिस ने संदीप पाटीदार और दिलीप पवार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही आरंभ कर दी है। डॉक्टर सोलंकी ने बताया कि उन्होंने जिलेवासियों और अपने मित्रों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाने के लिए सोशल मीडिया पर अपील पोस्ट की थी। जिस पर दोनों व्यक्तियों ने भ्रामक टिप्पणियां की और कहा कि वैक्सीनेशन के चलते कई लोग मर रहे हैं।

इस पर उन्होंने सम्बन्धितों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के लिए शिकायत पत्र लिखा था। डॉक्टर सोलंकी ने पुनः आह्वान किया कि कोरोना रोधी वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और कारगर है। ग्रामीण अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण केंद्र पहुंचकर इसे लगाएं, जिससे वे और उनका परिवार, समाज ,ग्राम और जिला कोरोना वायरस से मुक्त रह सकें।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस प्रकार की भ्रामक टिप्पणी और पोस्ट करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने अपील की कि यदि किसी के संज्ञान में इस प्रकार की पोस्ट आती है, तो उसका स्क्रीनशॉट लेकर वे अपने क्षेत्र के थाने में प्रेषित करें, ताकि आवश्यक कार्यवाही की जाए।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top