राजधानी दिल्ली से सटे जिलों में कोरोना के नये मामलों में तेजी"

राजधानी दिल्ली से सटे जिलों में कोरोना के नये मामलों में तेजी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। देश की राजधानी दिल्ली से सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ अपने पांव पसार रहा है। नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 2588 नये मामले सामने आये और इनमें से 37 की मृत्यु हो गयी। हालांकि इस दौरान 2187 मरीज उपचार के दौरान स्वस्थ भी हुये।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में एक लाख 75 हजार 128 नमूनों की टेस्टिंग की गयी है जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ 79 लाख 85 हजार 811 नमूने टेस्ट किये जा चुके है जिनमें पांच लाख 26 हजार 780 की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है। इनमें 7559 की मौत हो चुकी है, वहीं चार लाख 95 हजार 415 स्वस्थ हुए हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 23 हजार 806 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 351 नये मरीज लखनऊ में पाये गये, वहीं गाजियाबाद में 189, नोएडा में 171 और मेरठ में 283 नये मामलो की पहचान की गयी। इसके अलावा प्रयागराज में 110,वाराणसी में 102 और कानपुर में 118 नये मामले प्रकाश में आये। लखनऊ में सबसे अधिक 3402 मरीजो का इलाज किया जा रहा है जबकि मेरठ में 2171, नोएडा में 1323, गाजियाबाद में 1293, कानपुर में 1146, प्रयागराज में 1144 और वाराणसी में 1036 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

गौरतलब हैं कि दिल्ली से सटे पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, बागपत, और मुजफ्फरनगर आदि जनपदों से हजारों लोगों का आवागमन होगा हैं। जिसमें वेस्ट के जिलों में अतिरिक्त सर्तकता बरतें जाने की जरूरत हैं।


रिपोर्ट:-सत्येन्द्र ठाकुर

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top