पुड्डुचेरी में कोरोना के एक्टिव मामले हुए कम

पुड्डुचेरी में कोरोना के एक्टिव मामले हुए कम
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

पुड्डुचेरी। केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 287 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,766 हो गयी है लेकिन सुकून की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,524 रह गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नये मामलों में से 236 पुड्डेचेरी क्षेत्र, कराइकल क्षेत्र से 28, यानम से 17 और माहे क्षेत्र से सात मामले सामने आये हैं। इस दौरान 306 और लोग स्वस्थ हुए हैं जिससे संक्रमणमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 27,671 हो गयी है। पुड्डुचेरी क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 571 हो गयी है।

फिलहाल प्रदेश में 4,524 लोगों का विभिन्न अस्पतालों एवं कोविड केंद्रों में इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा कोरोना वायरस से संक्रमित 2,871 लोगों का विभिन्न क्षेत्रों में होम आइसोलेशन में इलाज किया जा रहा है।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top