जिलाधिकारी ने 'त्वरित सफाई बल' की 5 गाडियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जिलाधिकारी ने त्वरित सफाई बल की 5 गाडियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने शहर व कस्बों में सफाई अभियान जोर शोर से चल रहा है। शहर के सभी प्रवेश मार्गो की सफाई कराई जा रही है। सफाई अभियान को और अधिक गति प्रदान करने के उददेश्य से शहर में सफाई के लिए बनाये गये 5 वार्डाे में त्वरित सफाई बल की 5 गाडियों को आज कलैक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर शहर में रवाना किया।

जिलाधिकारी के ने बताया कि शहर में बनाये गये सभी पांच जोन को और अधिक स्वच्छ करने के लिए कूडा उठाने हेतु 5 गाडियों की व्यवस्था की गई है। यह 5 गाडिया शहर में घूम घूम कर जहां कही भी कूडा दिखेगा उसे गाडी में डालकर ढलावघर तक पहुचायेगी। जिससे शहर में कूडे के निस्तारण समय से हो सकेगा तथा शहर में सफाई व्यवस्था अच्छी बनी रहेगी। इन गाडियों द्वारा इस कार्य केा किये जाने के लिए इन्हे त्वरित सफाई बल का नाम दिया गया है। इन गाडियों में प्रत्येक गाडी में 2 सफाईकर्मी रहेगे जहां उन्हे कूडे का ढेर मिलेगा उसको उठाकर ढलाव घर पर डालेगीं। शहरवासी भी अपने घर का कूडा इन गाडियों में डाल सकते है। इन गाडियों पर पब्लिक एडेस सिस्टम भी लगाया गया है ताकि शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति और अधिक जागरूक किया जा सके। इस गाडी में गीला कूडा व सूखा कूडा डालने की व्यवस्था है। उन्होने बताया कि ये त्वरित सफाई बल की गाडिया शहर को गन्दा करने वालों की फोटो भी खीचेगी और उनकी पहचान भी करेगी। उन्होने कहा कि शहर को गन्दा करने वालो के विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगी। उन व्यक्तियों की फोटो मीडया में दी जायेगी ताकि शहर को गन्दा करने में शर्मिदगी महसूस हो। उन्होने कहा कि शहर को साफ रखने में सबकी सहभागिता की आवश्यकता है। शहर वासी भी पूरी तरह इस अभियान में जुट जाये और अपने आस पास सफाई का ध्यान रखे। उन्होने बताया कि इन गाडियों में कैमरे भी लगाये गये है जो कि सडक पर कूडा डालने वालों की पहचान करेगे। ऐसे लोगेा के विरूद्व नगर पालिका द्वारा कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि शीघ्र ही और भी गाडियों का प्रबन्ध किया जायेगा ताकि शहर को एक दम स्वच्छ बनाया जा सके।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, ईओ नगर पालिका ओम गिरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी आर एस राठी सहित सफाई निरीक्षक आदि उपस्थित थे।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top