चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश कुमार ने वितरित किये जन आरोग्य योजना के कार्ड

चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश कुमार ने वितरित किये जन आरोग्य योजना के कार्ड
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

चरथावल। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में जन आरोग्य योजना का शुभारम्भ चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने 215 लोगों को जन आरोग्य कार्ड वितरित किये।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में डा. सतीश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना प्रारंभ की गयी है। इसी प्रकार प्रदेश सरकार द्वारा भी छूटे हुए परिवारों को चिह्नित करते हुए उन्हें भी प्रतिवर्ष पांच लाख रूपये की सीमा के अन्दर निःशुल्क ईलाज की सुविधा देने हेतु नयी योजना मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना प्रारंभ की गयी है। इस योजना के अन्तर्गत किसी भी बडे अस्पताल में इलाज हेतु गोल्डन कार्ड के आधार पर भर्ती करने की स्थिति में उपचार के लिए पांच लाख रूपये तक का खर्च सरकार वहन करेगी। उन्होंने सभी लोगों को सरकार द्वारा चलाई गयी इस योजना की विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रवीण राणा, अनुज त्यागी, मनीष गर्ग, मिथुन त्यागी, दुष्यंत पुण्डीर, डा.शैलेन्द्र त्यागी, डा.विपिन त्यागी, राधेलाल, आन्नद कुमार, विजय गर्ग, मनोज त्यागी, इजहार अली, हिमांशू त्यागी, ललित कुमार, दुर्गेश कुमार, गजेसिंह, मोहन लाल, अनिल कुमार, सौरभ कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top