स्कूलों में बहाल होंगे लाइब्रेरियन-अतिथि शिक्षकों को मिलेगा अधिक वेतन

स्कूलों में बहाल होंगे लाइब्रेरियन-अतिथि शिक्षकों को मिलेगा अधिक वेतन

पटना। बिहार के जिन स्कूलों में भी 500 से अधिक किताबें हैं, वहां लाइब्रेरियन की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए पुस्तकालयाध्यक्ष पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। यह परीक्षा पास करने वाले ही लाइब्रेरियन के पदों के पात्र उम्मीदवार होंगे। अगले शैक्षणिक सत्र से पहले नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। विधानपरिषद में शनिवार को शिक्षा मंत्री विजय कुमार चैधरी ने सदस्य संजीव श्याम सिंह के तारांकित प्रश्न का जवाब देते हुए यह जानकारी दी। उन्घ्होंने यह भी बताया कि कॉलेजों में बहाल अतिथि शिक्षकों को अब प्रति व्याख्यान एक हजार की जगह डेढ़ हजार और एक माह में अधिकतम 25 हजार रुपये की जगह 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि उच्च माध्यमिक स्कूलों में लाइब्रेरियन के 2789 स्वीकृत पदों के विरुद्ध 893 रिक्त पद हैं। इन पदों का सृजन वर्ष 2007 में हुआ। अगले साल 2008 में नियोजन की प्रक्रिया शुरू हुई जो 2019 में पूरी हुई। मंत्री ने बताया कि अभ्यर्थियों के कोर्ट में याचिका दाखिल करने के कारण इतने साल की देरी हुई। रिक्त पदों पर जल्द नियुक्ति होगी। सुबोध कुमार ने राघोपुर प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने से जुड़ा सवाल किया जिसका जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता सभी अनुमंडलों में डिग्री कॉलेज खोलने की है। अभी 18 ऐसे अनुमंडल हैं, जहां डिग्री कॉलेज नहीं हैं। इसके बाद दूसरे चरण में इस मसलेपर विचार किया जाएगा।


epmty
epmty
Top