बिजली की चिंगारी से दवा गोदाम हुआ खाक

बिजली की चिंगारी से दवा गोदाम हुआ खाक

लखनऊ। बिजली के तारों में हुए शार्ट सर्किट के दौरान उठी चिंगारी से दवा कंपनी का गोदाम आग से धधक उठा। जिससे आसपास के इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें लगातार आग बुझाने के प्रयासों में लगी रही। बताया जा रहा है कि गोदाम में बड़ी मात्रा में सैनिटाइजर रखा होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर रखा था। दमकलकर्मियों को घंटो तक आग पर काबू पाने के लिए जूझना पडा।

राजधानी के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित शीतल फार्मा नामक दवा कंपनी के गोदाम में सोमवार की देर रात लगभग 11.30 बजे बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया। इस दौरान निकली चिंगारी से गोदाम में आग भडक उठी, जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। कंट्रोल रूम से मिली सूचना के बाद पुलिस और फायरकर्मियों की टीम को तत्काल ही मौके पर भेजा गया। उस समय तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। फायरकर्मियों ने अंदर घुसने का कोई रास्ता नहीं मिलता हुआ देख बुलडोजर की सहायता लेते हुए गोदाम की दीवार तोडी़ गई। जिससे गोदाम में पहुंचने का रास्ता बनाया गया। दवा कंपनी के गोदाम में सैनिटाइजर रखा होने के आग बुरी तरह से धधक उठी।

फायरकर्मी घंटों की मशक्कत के बाद भडकी हुई आग को काबू करने में सफल हुए। सरोजनीनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महानगर के बद्री प्रसाद का शीतल फार्मा नाम से क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में दवाइयों का गोदाम है, जिसमें देर रात शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। पुलिस ने गोदाम की दीवार तोड़ने के लिए बुलडोजर का सहारा लिया। रात से लगातार दर्जनभर दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास होने लगी रही। आग लगने की इस वारदात में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।



epmty
epmty
Top