सेहत और नई पीढ़ियों के लिए चलाएं साइकिल

सेहत और नई पीढ़ियों के लिए चलाएं साइकिल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सोमवार को कहा कि आने वाली पीढ़ी को बेहतर पर्यावरण और खुद की सेहत के लिये हमे साइकिल अथवा इलेक्ट्रिक व्हीकल के इस्तेमाल को बढ़ावा देना होगा।

श्रीकांत शर्मा ने कहा "हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को बेहतर पर्यावरण और स्वास्थ्य दें। इसकी शुरुआत हम अपने आवागमन में साइकिल या इलेक्ट्रिक व्हीकल के उपयोग को बढ़ावा देकर कर सकते हैं। आज मैं साइकिल से दफ्तर आया, इसके पीछे मेरा मकसद केवल पर्यावरण के प्रति संजीदगी है।"

उन्होने कहा "यह एक सार्थक प्रयास है अपने बच्चों को बेहतर कल देने का, यह एक मुहिम है जिसकी बदौलत हम अपने बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य और साफ आसमान और अच्छी प्राणवायु दे सकते हैं। मेरा अनुरोध है, खासकर उन लोगों से जो 70 के दशक में पैदा हुए हैं। पहले सबकुछ बहुत अच्छा था, लेकिन भागदौड़ में हम अपनी जिम्मेदारियों को भूल गए और आज सरकारें और अदालतें भी प्रदूषण को लेकर चिंतित हैं।"

ऊर्जा मंत्री ने कहा " मैंने तय किया है कि घर से कार्यालय और मथुरा में विधानसभा क्षेत्र स्थित कैम्प कार्यालय की पांच किमी की परिधि के बीच का कोई भी आवागमन मैं अब अपनी गाड़ी से नहीं करूंगा। यह छोटा सा प्रयास है, इसमें और भी लोगों को जुड़ना चाहिए। सरकार अपना प्रयास कर ही रही है, एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमें सोचने की जरूरत है कि हम अपने बच्चों के लिए कैसा कल चाहते हैं।"

उन्होने कहा " आपकी शारीरिक स्थिति इसकी अनुमति देती है कि आप अपने कार्यक्षेत्र में आवागमन के लिए साइकिल से जरूर आएं। आप अपने बच्चों को भी साइकिल या ई-साइकिल/बाइक के उपयोग को बढ़ावा दें। सब इसका उयोग करेंगे तो स्वास्थ्य बेहतर रहेगा ही प्रदूषण के स्तर में भी कमी आएगी। सबसे बड़ी बात सोच में भी बदलाव दिखेगा। ऊर्जा विभाग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देगा, इसके लिए हम धीरे-धीरे डीजल-पेट्रोल गाड़ियों को हटाएंगे। मेरी सभी से अपील है कि वे अपने दैनिक परिवहन में पर्यावरण हितैषी साधनों के उपयोग को बढ़ावा दें।"

epmty
epmty
Top