कोरोना के तेवर हुए ढीले-आज मिले इतने संक्रमित

कोरोना के तेवर हुए ढीले-आज मिले इतने संक्रमित

मुजफ्फरनगर। चमत्कारिक तरीके से कोरोना के तेवर अचानक से ढीले पड़ गए हैं, जिसके चलते आज जनपद में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले सप्ताह भर से दोहरे शतक से भी ज्यादा छलांग लगाते हुए पंच शतक से आगे तक बैटिंग कर लोगों को अपनी चपेट में लेकर बीमार कर चुके कोरोना संक्रमण के आज 192 मरीज पाए गए हैं।

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए प्रतिदिन के कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में चमत्कारिक तरीके से भारी गिरावट दर्शाई गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन लिए गए सैंपल की जांच रिपोर्ट में आज 192 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद अब जनपद में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 2202 हो गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले लगभग 1 सप्ताह भर से जनपद भर में 200 से भी ज्यादा संक्रमित मरीज रोजाना मिल रहे थे। हालात यहां तक पहुंच चुके थे कि 1 दिन में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 500 के पार तक पहुंच गई थी। आज मिली कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को चमत्कार ही कहा जा सकता है, क्योंकि प्रशासन की ओर से भी कहीं ऐसे प्रयास नहीं किए गए हैं जिसके चलते जनपद के लोग कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते दिखाई दे रहे हो, जिसका असर कोरोना के विस्तार पर पड़ा हो। कुल मिलाकर आज मिली मरीजों की कम संख्या लोगों को काफी राहत देने वाली है।



epmty
epmty
Top