कोरोना की रफ्तार तेज-सरकार की चिंता बढी-मिले रिकाॅर्ड संक्रमित

कोरोना की रफ्तार तेज-सरकार की चिंता बढी-मिले रिकाॅर्ड संक्रमित

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार कम होने के बजाय लगातार तेज होती जा रही है। कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में बड़ी आबादी आ रही है। कोरोना के बढ़ते मामले में सरकार की चिंताओं में भी इजाफा कर दिया है। शुक्रवार को इस सिलसिले केबीनेट सचिव की सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ बैठक जारी है। कैबिनेट सचिव वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्यों के साथ बातचीत कर रहे है। बताया जा रहा हे कि बैैठक खत्म होने के बाद केन्द्र सरकार की ओर से राज्यों के लिए नई गाइडलाईन जारी की जाएगी।

शुक्रवार को देश के आठ राज्यों में कोरोना के नए मामलों में भारी उछाला देखा गया है। मिल रहे आंकडों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 81 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। पिछले साल की बात करें तो सितंबर-अक्टूबर 2020 के बाद 2021 में शुक्रवार को 1 दिन में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, गुजरात एवं मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। देश के इन 8 राज्यों में कोरोना के 84.61 फीसदी मामले दर्ज हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 469 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद देशभर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 63 हजार 3 सौ 96 पहुंच गया है। पूरे देश में कोरोना संक्रमण ने लोगों के बीच त्राही-त्राही मचा रखी है।

एक तरफ जहां देश में टीकाकरण के तीसरा चरण शुरू हुआ है और इसकी गति बढ़ाई गई है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना ने भी अपनी रफ्तार तेज कर दी है। पिछले 24 घंटों में आए मामलों के बाद से देश में 6,14,696 एक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो बीते 24 घंटों में 50 हजार 356 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। जिसके बाद देशभर में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 1,15,25,039 हो गई है। महाराष्ट्र में तो कोरोना संक्रमण ने अपना कहर बरपा रखा है। मुंबई, पुणे, ठाणे में कोरोना संक्रमण के केसों में भारी उछाला देखा गया है। मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। कोरोना के मद्देनजर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आपातकालीन बैैैैैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि बैठक में राज्य सरकार लॉकडाउन लगाने पर विचार कर सकती है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि देश में आठ राज्यों में रोज आने वाले कोरोना मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में दर्ज होने वाले 84.61 फीसदी मामलों के लिए देश के महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश 8 राज्य जिम्मेदार हैं।



epmty
epmty
Top