कोरोना संक्रमण- जाने कितने करोड़ लोगों की हुई जांच

कोरोना संक्रमण- जाने कितने करोड़ लोगों की हुई जांच

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस Covid-19 की अधिक से अधिक जांच कर वायरस प्रभावितों का जल्दी पता लगाकर इसे नियंत्रित करने की मुहिम में मंगलवार को देश में कुल जांच का आंकड़ा 12 करोड़ के पार तक पहुंच गया।

देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 का पहला मामला इस वर्ष 30 जनवरी को आया था और इसके बाद सरकार ने लगातार जांच का दायरा बढ़ाकर संक्रमितों का पता लगाने और वायरस की रोकथाम पर जोर दिया।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के बुधवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि दस नवंबर तक कुल जांच का आंकड़ा 12 करोड़ सात लाख 69 हजार 151 पर पहुंच गया है। इससे पहले नौ नवंबर को 11 लाख 53 हजार 294 नमूनों की जांच की गई।

देश में प्रति दस लाख की आबादी पर औसतन जांच भी 87 हजार 329 पर पहुंच गई है। कोरोना वायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिये देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सिंतबर को एक दिन में 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की जांच का रिकार्ड है।

epmty
epmty
Top