देश में कोरोना ने पकड़ी तेज रफ्तार, सक्रिय मामले इतने लाख के पार

देश में कोरोना ने पकड़ी तेज रफ्तार, सक्रिय मामले इतने लाख के पार

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी फिर से तेज रफ्तार पकड़ रही है और नये मामलों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के दो लाख 68 हजार 833 नये मामले मामले सामने आए हैं और इसी के साथ कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 14 लाख 17 हजार 820 तक पहंच गयी है।

इस बीच शुक्रवार को 58 लाख दो हजार 976 कोविड टीके लगाये गये हैं और शनिवार सुबह सात बजे तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक एक अरब 56 करोड़ दो लाख 51 हजार 117 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में इस वक्त संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 68 लाख 50 हजार 962 हो गयी है।

इसी अवधि में महामारी से 402 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,85,752 तक पहुंच गया है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 1,22,684 मरीज स्वस्थ होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 49 लाख 47 हजार 390 हो चुके हैं। इसी अवधि में 16 लाख 13 हजार 740 कोविड परीक्षण किए गये हैं।

गौरतलब है कि देश में सक्रिय मामलों की दर 3.85 फीसदी और रिकवरी दर 94.33 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.32 फीसदी है।

दूसरी तरफ कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट से 27 राज्यों में अब तक 6,041 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं।

दक्षिण भारत के कर्नाटक में सबसे अधिक मामले सामने आये हैं, राज्य में पिछले 24 घंटे में 25,604 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,41,366 हो गयी है तथा 14 और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 38,411 हो गया है। राज्य में अभी तक 29,73,470 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में उक्त अवधि में कोरोना के सक्रिय मामले 13,930 बढ़कर 1,45,483 हो गए हैं। राज्य में इस महामारी से 28 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 20,013 हो गया है, जबकि राज्य में अभी तक 16,98,201 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 9,836 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 2,65,397 हो गयी है और इस अवधि में 19 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,41,756 तक पहुंच गया है। राज्य में 33,356 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 67,17,125 हो गयी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 1,887 घटकर 92,273 हो गए हैं, जबकि 26,236 मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 15,53,388 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 34 लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25,305 हो गया है।

दक्षिण भारत के केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 12,291 बढ़कर 77,523 हो गए हैं। राज्य में 3,848 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 52,14,862 हो गयी है। इस अवधि में 199 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 50,568 हो गया है।

तमिलनाडु में 14,407 सक्रिय मामले बढ़ने से कुल संख्या बढ़कर 1,18,017 हो गयी हैं तथा 26 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 36,956 हो गया है। राज्य में अभी तक 27,36,986 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 4,109 बढ़कर कुल संख्या 18,313 हो गयी हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 20,63,934 हो गयी है, जबकि इस दौरान एक मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 14,508 हो गई है।

तेलंगाना में सक्रिय मामले 1,214 बढ़कर 21,676 हो गए हैं जबकि इस दौरान तीन मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,052 हो गया है। वहीं 6,79,471 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।

पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 466 बढ़कर 8,525 हो गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 1,42,287 हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा 568 हो गया।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 2,065 सक्रिय मामले बढ़ने से कुल संख्या बढ़कर 30,862 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 10,05,727 हो गयी है तथा इस दौरान कोरोना संक्रमित पांच और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13,639 हो गया।

पंजाब में कोरोना के 3,919 सक्रिय मामले बढ़कर 34,303 हो गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,98,702 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 16,731 हो गया है।

गुजरात में सक्रिय मामले 5,186 बढ़कर 55,798 हो गये हैं तथा अब तक 8,40,971 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 10,144 तक पहुंच गया है।

बिहार में 2,708 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 34,085 हो गयी है। राज्य में अब तक 7,29,184 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। वहीं इस अवधि में दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12,123 हो गया है।

उत्तर प्रदेश कोरोना के 13,418 सक्रिय मामलों में विस्फोट होने से इनकी संख्या बढ़कर 84,440 हो गयी हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 16,93,842 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 22,949 तक पहुंच गया है।

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में कोरोना सक्रिय मामले 2,413 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 12,349 तक पहुंच गयी है और राज्य में अभी तक 3,43,637 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं और 7,438 लोगों की अभी तक इस महामारी से जान जा चुकी है।

वार्ता



epmty
epmty
Top