कोरोना पर चिंताः फिर हो सकता है लाॅकडाउन

कोरोना पर चिंताः फिर हो सकता है लाॅकडाउन

मुंबई। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि हमें इसे नियंत्रित करने के लिए कुछ कड़े कदम उठाने पड़ेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो राज्य के कुछ जनपदों में लॉकडाउन भी लगाया जा सकता है। हमने लॉकडाउन का निर्णय लेने के लिए जिलों के प्रशासन को सशक्त बनाया है।

सोमवार को महाराष्ट्र में निरंतर बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को राज्य मंत्री राजेश टोपे चिंताजनक बताया है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के लिए हमें कुछ कड़े कदम उठाने पड़ेंगे। यदि जरूरत पड़ी तो राज्य के कुछ जनपदों में लॉकडाउन भी लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का निर्णय लेने के लिए हमने जनपदों के प्रशासन को सशक्त बनाया है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने की महती आवश्यकता है। कोविड-19 के नियम का पालन नहीं करने को लेकर हम जुर्माने की राशि में बढ़ोतरी कर सकते हैं।

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि एक बार राज्य के मुख्यमंत्री, प्रभावित जनपदों के जिला अधिकारियो और पुलिस अधीक्षकों से बात करने के बाद राज्य में कुछ कड़े कदम उठाए जा सकते हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के नए मामलों में तेजी के साथ बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हालांकि कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने कुछ पाबंदियां भी लगाई है। जिसके चलते राज्य में सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में बडी संख्या में लोगों के शामिल होने पर रोक लगी हुई है। इसके अलावा अमरावती समेत कुछ जनपदों में रात का लॉकडाउन और साप्ताहिक लॉकडाउन की व्यवस्था लागू की गई है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के 11,141 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 22,19,727 हो गए है। जबकि इस बीमारी से 38 लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 52,478 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी थी। राज्य में शुक्रवार और शनिवार को संक्रमण के क्रमशः 10,216 और 10,187 मामले सामने आए थे।

epmty
epmty
Top