एम्स को मिली बड़ी सफलता - बच्ची का होश में ही निकाला ब्रेन से ट्यूमर

एम्स को मिली बड़ी सफलता - बच्ची का होश में ही निकाला ब्रेन से ट्यूमर
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। एम्स अस्पताल में 5 साल की बच्ची के ब्रेन की होश में ही सर्जरी करने का करने का नया रिकॉर्ड बनाया है। इसे एम्स अस्पताल की बड़ी सफलता माना जा रहा है।

गौरतलब है कि एक 5 साल की बच्ची के ब्रेन में ट्यूमर था। बच्ची के ब्रेन ट्यूमर का सफलतापूर्वक होश में ऑपरेशन करने के लिए एम्स के अस्पताल के न्यूरो एनेस्थीसिया और न्यूरो रेडियोलॉजी टीम ने ब्रेन में ट्यूमर के एमआरआई का बेहतर ढंग से निरीक्षण किया और उसके बाद एम्स अस्पताल की टीम ने बच्ची के ब्रेन के बाएं हिस्से के ट्यूमर को बच्ची को होश में ही रखकर सक्सेसफुल ब्रेन सर्जरी कर निकाल दिया है।

एम्स अस्पताल की इस सर्जरी को बड़ी सफलता माना जा रहा है। यह दुनिया की मरीज को होश में रखकर की गई पहली ब्रेन सर्जरी है। बताया जाता है की बच्ची की तबीयत अब ठीक है।

epmty
epmty
Top