कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बरती जाए सख्ती

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बरती जाए सख्ती

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भोपाल में मास्क लगाने का पालन कराने के लिए सख्ती बरतने के निर्देश सभी अधिकारियों और नगर निगम को दिए हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर अविनाश लवानिया ने दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने, मास्क लगाने और अन्य सावधानियाँ बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दुकानदार से दुकानों और बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि जो दुकानदार बिना मास्क के दुकान पर बैठेंगे और बिना मास्क लगाए व्यक्तियों को सामान देंगे उन पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिले में सामान्य तौर पर रोको-टोको अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों को कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट लाना अनिवार्य रहेगा। इसकी जवाबदारी बस ऑपरेटरों की होगी।

उन्होेंने निर्देश दिए हैं कि सभी शासकीय तथा गैर-शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में सभी लोग सैनिटाइजर का उपयोग करें, मास्क का उपयोग अनिवार्य किया जाए। इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाएँ। जिले में सभी टीकाकरण केन्द्रों पर बुजुर्गों सहित सभी व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था, शेड, पेयजल, व्हील-चेयर और टीकाकरण के बाद ऑब्जर्वेशन के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाए।

epmty
epmty
Top