केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना के नए आकड़े

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना के नए आकड़े

नयी दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के घटते-बढ़ते क्रम में नये मामले तीन बाद फिर 10 हजार से नीचे रहे वहीं पिछले तीन दिनों से सक्रिय मामलों में हो रही बढ़ोतरी पर विराम लगा है। इस बीच देश में अब तक 87 लाख 20 हजार 822 का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 9121 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ नौ लाख 25 हजार 710 हो गया है। इसी दौरान 11,805 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ छह लाख 33 हजार 025 हो गयी है। सक्रिय मामलों में 2765 की कमी आयी है और इनकी संख्या अब 1,36,872 रह गयी है। इसी अवधि में 81 और मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 55 हजार 813 हो गया।

देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.32 प्रतिशत हो गयी और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.25 फीसदी पर आ गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.43 फीसदी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 237 सक्रिय मामले बढ़े और इनकी संख्या अब 37,383 हो गयी है। राज्य में 1305 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 19.78 लाख हो गयी है जबकि 23 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,552 हो गया है।

देश का दक्षिणी राज्य केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है हालांकि यहां उक्त अवधि में 2202 सक्रिय मामले कम हुए हैं और सर्वाधिक 5073 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले घटकर 61,550 रह गये हैं जबकि कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9.41 लाख हो गया है जबकि 13 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 3998 हो गयी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामलों में पांच की मामूली वृद्धि होने से इनकी संख्या बढ़कर 1,036 हो गयी। दूसरे दिन भी दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,893 पर पहुंच गया जबकि अब तक 6.25 लाख से अधिक मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 64 घटकर 5791 रह गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,267 हो गया है तथा अब तक 9.27 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले घटकर 1643 रह गये हैं और 1619 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.93 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले कम होकर 695 रह गये हैं। वहीं 69 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 8.81 लाख से अधिक हो गयी है जबकि 7163 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4232 रह गयी है तथा अभी तक 12,425 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8.28 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले कम होकर 2974 रह गये हैं। वहीं इस महामारी से 8704 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.90 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 3960 रह गये हैं और 10,233 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.58 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 2357 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.68 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5707 मरीजों की जान जा चुकी है।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले पांच बढ़कर 1847 हो गये हैं तथा अब तक 2.52 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3838 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 219 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 3039 रह गयी है। राज्य में तीन लाख से अधिक लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं, वहीं पांच और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3777 हो गयी है।

गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 1708 रह गये हैं तथा 4401 लोगों की मौत हुई है और 2.59 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले घटकर 588 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1527 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.59 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 3039, राजस्थान में 2781, जम्मू-कश्मीर में 1951, ओडिशा में 1911, उत्तराखंड में 1680, असम में 1089, झारखंड में 1084, हिमाचल प्रदेश में 994, गोवा में 781, पुड्डुचेरी में 658, त्रिपुरा में 391, मणिपुर में 373, चंडीगढ़ में 346, मेघालय में 148, सिक्किम में 135, लद्दाख में 130, नागालैंड में 88, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 10 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

epmty
epmty
Top