कोरोना के साथ अब ब्लैक फंगस का कहर-मिले 7 नए मामले

कोरोना के साथ अब ब्लैक फंगस का कहर-मिले 7 नए मामले

मेरठ। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच आई ब्लैक फंगस की बीमारी ने लोगों की चिंताओं में गहरा इजाफा कर दिया है। मेरठ में 7 नए मामले सामने आने के बाद ब्लैक फंगस के मरीजों की कुल संख्या 27 हो गई है। जिनमें से 2 मरीजों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार महानगर के न्यूटिमा हॉस्पिटल में पांच, आनंद हॉस्पिटल में चार, सुभारती मेडिकल कॉलेज में एक, सिरोही हॉस्पिटल में एक, मेरठ मेडिकल कॉलेज में आठ, साई हॉस्पिटल में एक, कैलाश हॉस्पिटल बागपत रोड में एक, केएमसी अस्पताल में दो, लोकप्रिय अस्पताल में तीन तथा मेरठ किडनी हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस का एक मामला सोमवार की रात तक मिल चुका है। इनमें से मेडिकल कॉलेज में तीन, न्यूटिमा अस्पताल में 1 तथा आनंद हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस के 2 नए मामले पाए गए हैं। महानगर के अस्पतालों में भर्ती होकर अपना इलाज करा रहे 27 मरीजों में से 14 मरीज मेरठ, एक बरेली, एक सहारनपुर, एक गाजियाबाद, दो बागपत, एक शामली और दो मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। मेडिकल कॉलेज से ब्लैक फंगस के कुछ मरीज हायर सेंटर के लिए रेफर किए गए हैं। जिनके नाम और पते अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाए हैं। महानगर के अस्पतालों में अब तक 27 मरीजों में ब्लैक फंगस की बीमारी होने की पुष्टि हो चुकी है। सभी का अस्पतालों में ब्लैक फंगस के लिए अलग से बनाए गए वार्डो में उपचार चल रहा है। मेडिकल कॉलेज में अभी इसका विशेष वार्ड बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि राज्य के भीतर कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी के साथ चल रही है। हालांकि कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कुछ कमी आ रही है। लेकिन कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा डरावना होता जा रहा है। इस बीच ब्लैक फंगस की बीमारी में लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। लगातार मरीजों के मिलने से लोगों में ब्लैक फंगस की बीमारी के प्रति दहशत पैदा होने लगी है।

epmty
epmty
Top