तनाव घटाकर देंगे कोरोना को मात, कोर्टिसोल बनेगा मददगार

तनाव घटाकर देंगे कोरोना को मात, कोर्टिसोल बनेगा मददगार
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। खौफ का दूसरा नाम बना कोरोना शरीर में केमिकल लोचा के जरिए तनाव बढ़ाकर भी मरीजों पर हमलावर हो रहा है। नतीजा, शरीर में कोर्टिसोल रसायन का स्तर एकाएक तेजी से बढ़ने लगता है, जिससे हमारा मेटाबोलिज्म प्रभावित होने के साथ-साथ इम्यून सिस्टम भी कमजोर हो जाता है। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में कोरोना संक्रमितों का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने शरीर में इन्हीं रासायनिक बदलाव का अध्ययन कर कोरोना के इलाज की अहम कड़ी को ढूंढा है। उनका दावा है कि इन बदलावों के जरिये हम मरीजों में वायरस की गंभीरता का पता लगाने में कामयाब हुए हैं, जिसके आधार पर सटीक इलाज में आसानी होगी। केजीएमयू के मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके कार कोरोना वार्ड में मरीजों की देखरेख में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान देखा गया कि तनाव के चलते कोर्टिसोल, सी रिएक्टिव प्रोटीन और लैक्टेट डीहाइड्रोजिनेज (एलडीएच) का स्तर काफी बढ़ जाता है, जिसके चलते शरीर में पैबस्त वायरस तेजी से हमलावर होता है। लिहाजा, ऐसे मरीजों की अन्य की तुलना में खास देखरेख की जरूरत पड़ती है। डॉ. कार बताते हैं कि हमारी पड़ताल की पुष्टि द लासेंट भी करता है। उसने अपनी रिपोर्ट एसोसिएशन बिटविन हाई सीरम कोर्टिसोल कंसंट्रेशन एंडमोर्टलिटी फ्रॉम कोविड-19 में बताया है कि कोर्टिसोल का बढ़घ स्तर किसी भी बीमारी की गंभीरता को बढ़ाता है। डॉ. कार कहते हैं कि कोरोना से संक्रमित 67 फीसदी मरीज, जिनमें कोर्टिसोल का स्तर 744 नेनोमोल प्रति लीटर से कम था, उनमें गंभीरता के बावजूद सर्वाइवल रेट अधिक मिला। जिन 33 फीसद मरीजों में यह स्तर इससे कहीं अधिक था, उनमें सर्वाइवल रेट भी तेजी से घट गया।

डॉ कार कई सेंटर के साथ मिलकर कोरोना मरीजों में वायरस की गंभीरता भापने के लिए अलग-अलग स्तर पर शोध कर रहे हैं। मकसद है कि वायरस की सक्रियता बढने के साथ ही इलाज की रूपरेखा भी तैयार कर सकें। इसीलिए तनाव कम करने के लिए एंटी स्ट्रेस दवाएं भी देने की संभावना पर विचार किया जा रहा है।

कोर्टिसोल तनाव नियंत्रित करने वाला हार्मोन है, जो मस्तिष्क के कुछ हिस्सों के साथ आपके मूड, प्रेरणा और भय को नियंत्रित करने का काम करता है। किडनी के ऊपर स्थित एड्रीनल ग्लैंड इस हार्मोन का निर्माण करता है। संकट में आपके शरीर को लड़ाई-या-उड़ान के लिए ईंधन की तरह हमें तैयार करता है। कोर्टिसोल शरीर के अन्य हिस्सों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

(हिफी न्यूज)

epmty
epmty
Top