फैक्ट्री में लगी भीषण आग- दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर- नहीं हुई कंट्रोल

फैक्ट्री में लगी भीषण आग- दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर- नहीं हुई कंट्रोल

चंडीगढ़। सोनीपत के कुंडली इंडस्ट्रियल इलाके में शॉर्ट शर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। इसकी सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंची लेकिन आग बुझता ना देख और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि इस आग को बुझाने के लिये सात गाड़ियों को लगाया गया है लेकिन सात घंटे के बाद भी आग कंट्रोल नहीं हो पाई है।



मिली जानकारी के हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर कार्पोरेशन इंटस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रचर डेवलपमेंट सोनीपत के कुंडली में सेक्टर 53 के प्लाट नंबर 182, फेस 2 में स्थित प्लाटिस्ट और रबड़ की चप्पल बनाने की फैक्ट्री में अचानक से भीषण आग लग गई। इसी दौरान तमाम कर्मियों को वहां से बाहर निकाला गया और इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दे दी। सूचना पाकर सोनीपतव, राई और कुंडली से फायर बिग्रेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां वहां पर आग को काबू करने के लिये आई। आते ही आनन-फानन में फायर बिग्रेड कर्मियों ने आगे बुझाने के लिये पानी की बरसात शुरू कर दी, लेकिन आग तेजी से फैलने लगी।

धुआं बहुत ज्यादा होने की वजह से फायर कर्मी भी अंदर नहीं जा सके। इसके बाद आग को काबू करने के लिये आसपास के इलाके में से करीब आधा दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियों को और बुलाया गया। सात घंटे के बाद भी आग कंट्रोल में नहीं आ सकी। वहां पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आसपास की फैक्ट्रियों में फैलने के रोकने के इंतजाम किये जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारणवश लगी है। फैक्ट्री प्रबंधन ने दावा करते हुए कहा कि अंदर कोई कर्मी नहीं है।



epmty
epmty
Top