स्कूल में युवक पर गोलियां बरसा कर हत्या

स्कूल में युवक पर गोलियां बरसा कर हत्या

सोनीपत। हरियाणा में सोनीपत के गांव कुमासपुर में भाई की हत्या का बदला लेने के लिए बाइक सवार हमलावरों ने सोमवार को सरकारी स्कूल में बैठे युवक पर ताबड़़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी।

गांव कुमासपुर के रहने जगबीर ने पुलिस को की शिकायत में बताया कि उसका छोटा बेटा सौरभ (21) सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे गांव के सरकारी स्कूल में गया था। वहां पर वह गांव के मोहित और संजीत के साथ आंगनबाडी के कमरे के सामने बैठा था। इसी दौरान उसे स्कूल के पास गोली चलने की आवाज सुनाई दी। उसने गेट के अंदर जाकर देखा तो बाइक सवार दो युवक हाथ में पिस्तौल लेकर भाग रहे थे। उनके उनके गांव का मंदीप व दूसरा उसका ममेरा भाई था। वह दोनों स्कूल से भाग गए। उसने अंदर जाकर देखा तो उसका बेटा सौरभ वहां बरामदे में पड़ा था। उसे गोलियां मारकर उसकी हत्या की गई थी।

जगबीर ने आरोप लगाया कि मंदीप के भाई संदीप की पानीपत के समालखा थाना क्षेत्र में हत्या हुई थी। संदीप की हत्या में उसका बेटा सौरभ भी नामजद था। वह कुछ दिन पहले ही जमानत पर आया था। इसे लेकर ही मंदीप उसके बेटे से रंजिश रखता था। जिसके चलते उसके बेटे ही हत्या मंदीप व अन्य ने की है। हत्या की सूचना के बाद डीएसपी विपिन कादियान, मुरथल थाना प्रभारी अरुण कुमार, सीआईए प्रभारी रविंद्र व सीआईए-2 प्रभारी अनिल कुमार की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। युवक को करीब 13 गोली चलाई गई हैं। पुलिस ने मौके से 11 खोल व दो कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने जगबीर बयान पर मंदीप व उसके ममेरे भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सौरभ सुबह आंगनबाड़ी के बाहर बैठा था। हमलावरों ने उस पर गोलियों बरसा दी। उसके बाद वह दूसरे बरामदे की तरफ भागा। हमलावरों ने पीछा कर उस पर फिर से गोलियां बरसा दी। पुलिस ने पहले बरामदे से गोलियों के चार खोल व छह सिक्के बरामद किए हैं। वहीं दूसरे बरामदे से सात खोल व दो कारतूस बरामद किए गए हैं।

पुलिस जांच में सामने आया है कि सौरभ पर सात मुकदमे दर्ज थे। जिसमें हत्या के मामले में वह करीब डेढ़ माह पहले ही जमानत पर आया था। वह सुबह गांव के स्कूल में पहुंचा तो हत्या की रंजिश में उसकी हत्या कर दी गई।

मुरथल के थाना प्रभारी अरुण कुमार ने कहा कि गांव कुमासपुर के सरकारी स्कूल में युवक की 10 से अधिक गोली मारकर हत्या की गई है। युवक के पिता ने गांव के युवक व अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम खानपुर में कराया जाएगा। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

वार्ता

epmty
epmty
Top