योगी करेंगे चीनी मिलों के सल्फरलेस प्लांट का लोकार्पण

योगी करेंगे चीनी मिलों के सल्फरलेस प्लांट का लोकार्पण

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 दिसम्बर की अपरान्ह उत्तर प्रदेश चीनी मिल निगम की बस्ती और गोरखपुर में स्थित मुण्डेरवा चीनी मिल व पिपराईच चीनी मिल में स्थापित किये गये नये सल्फरलेस प्लांटो का लोकार्पण करेंगे। इन प्लांटोें में सल्फरलेस चीनी का उत्पादन कर अच्छी गुणवत्ता की चीनी बनाई जायेगी। जिसकी बिक्री से मिल प्रबंधन को किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान में सुविधा होगी।

अपर मुख्य सचिव गन्ना संजय आर भूसरेडडी ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम लि. की जनपद बस्ती में नवस्थापित मुण्डेरवा चीनी मिल तथा गोरखपुर में स्थित पिपराईच चीनी मिल में नये स्थापित किये गये सल्फरलेस प्लांट का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कल 09 दिसम्बर बुधवार को अपरान्ह क्रमशः 12.00 बजे एवं 1.00 बजे किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इन चीनी मिलों का लोकार्पण पिछले वर्ष किया गया था । लोकापण के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा यह घोषणा की गयी थी कि दोनों चीनी मिलों में सल्फरलेस चीनी का उत्पादन कर अच्छी गुणवत्ता की चीनी बनाई जायेगी , जिसके विक्रय से किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान में सुविधा होगी।

उल्लेखनीय है कि पिपराईच एवं मुण्डेरवा चीनी मिलों में स्थापित सल्फरलेस प्लांट की स्थापना सरकारी चीनी मिलों में पहली बार शासन से प्राप्त वित्तीय सहायता द्वारा गयी है । यह परियोजना समय से पूर्व पूर्ण कर पेराई सत्र 2020-21 का शुभारंभ सल्फरलेस चीनी के उत्पादन के साथ ही किया जा रहा है।

उन्होने बताया कि पिपराईच एवं मुण्डेरवा चीनी मिलों द्वारा गत पेराई सत्र में 45.33 लाख कुन्तल तथा 44.18 लाख कुन्तल गन्ने की पेराई कर क्रमशः 4.43 लाख कुन्तल एवं 4.02 लाख कुन्तल चीनी का उत्पादन किया गया। इसके अतिरिक्त पिपराईच एवं मुण्डेरवा चीनी मिलों द्वारा क्रमशः 3,15,690 मेगावाट एवं 41,877 मेगावाट विद्युत उत्पादन कर कुल रु. 3,270 लाख का राजस्व अर्जित किया गया। पिपराईच चीनी मिल द्वारा कुल रूपये 14,523.01 लाख तथा मुण्डेरवा चीनी मिल द्वारा कुल रूपये 13,986.19 लाख के गन्ने के मूल्य का शत - प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है।

epmty
epmty
Top