कावड पटरी मार्ग पर बैरिकेट टूटे, भारी वाहनों का दौडना शुरू

कावड पटरी मार्ग पर बैरिकेट टूटे, भारी वाहनों का दौडना शुरू
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मुजफ्फरनगर। कांवर्ड पटरी मार्ग गंग नहर पर लगाए गए बेरिकेटर अज्ञात भारी वाहन द्वारा तोड जाऩे के बाद से गंग नहर कावड पटरी मार्ग पर फिर से भारी वाहनों का चलना शुरू हो गया है, जिससे इस मार्ग पर किसी भी बडी दुर्धटना से इंकार नही किया जा सकता

बता दें कि कावड पटरी मार्ग पर बढ रहे सड़क दुर्धटनाओं के मद्देनजर अभी बीते दिनों ही जिले के आला अधिकारियों के दिशा निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों ने कांवर्ड पटरी मार्ग पर भारी वाहनों की रोकथाम के लिए दस फिट ऊँचे बैरिकेट्स लगाए थे, ताकि इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन रुक सके और सड़क हादसों में कमी आए, लेकिन वे बैरिकेट्स ज्यादा दिन नही चल पाए और बीती देर रात किसी बड़े वाहन ने वे बैरिकेट्स तोड़ डाले और मोके से फरार हो गया।




जब इस मामले की जानकारी थाना रतनपुरी और खतौली पुलिस को लगी तो उन्होंने वे टूटे बैरिकेट्स साईड में रखवा दिए और फिर से इस कांवर्ड पटरी मार्ग पर भारी वाहन चलने लगे। अगर समय रहते इन बैरिकेट्स को ठीक करा दोबारा नही लगवाया गया तो भविष्य में किसी बड़े सड़क हादसे से इंकार नही किया जा सकता।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top