आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बल्ले बल्ले-मानदेय में हुई बढ़ोतरी

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बल्ले बल्ले-मानदेय में हुई बढ़ोतरी
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को राहत प्रदान करते हुए उनके मानदेय में बढ़ोतरी कर दी है। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। मानदेय में किये गये इस बदलाव से चुनाव में बड़ा असर पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय में सरकार की ओर से बढ़ोतरी कर दी गई है। इनके मानदेय में करीब 1500 रूपये की बढ़ोतरी सरकार की ओर से की गई है। अब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 5500 रुपए के स्थान पर 7000 रूपये प्रतिमाह का मानदेय दिया जाएगा। इसी प्रकार मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय में भी तकरीबन 1250 रूपये की बढ़ोतरी की गई है। मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अब 4250 रूपयेआंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बल्ले बल्ले-मानदेय में हुई बढ़ोतरी प्रति माह के मानदेय के स्थान पर 5500 रूपये प्रतिमाह मिलेंगे। आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है। इनके मानदेय में 750 रूपये की बढ़ोतरी किए जाने के बाद अब आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 3250 रूपये के स्थान पर मानदेय के रूप में 4000 रूपये मिलेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से लिए गए मानदेय में बढोत्तरी के इस फैसले को चुनावी वर्ष से जोड़कर देखा जा रहा है। इस संबंध में सरकार की ओर से विधिवत आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। आंगनबाडी कार्यकत्रियों के मानदेय में बदलाव किए जाने से चुनाव में बड़ा असर पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top