अनन्त देव के अब तक 60, कानपुर में क्रिमिनल पर पुलिस का कहर

अनन्त देव के अब तक 60, कानपुर में क्रिमिनल पर पुलिस का कहर
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

कानपुर। उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर 1987 बैच के पीपीएस अफसर अनन्त देव तिवारी को वर्ष 2006 में आईपीएस कैडर मिला था। कानपुर तैनाती के दौरान बदमाशों पर कहर बनकर टूट रहे अनन्त देव तिवारी ने अपने 313 दिन के कार्यकाल में 60 से अधिक बदमाशों को लंगडा करके जेल में ठूंस दिया है। पुलिस की डर से बाकी बचे कुछ बदमाश अपनी जमानत तुडवाकर खुद जेल चले गये हैं या अन्य जनपदों में पलायन कर गये हैं। कुछ बदमाशों ने अपनी हरकतों से तौबा करके अडरग्राऊंड़ होने में अपनी भलाई समझ ली हैं। पुलिस द्वारा लंगडे करके जेल भेजे गये 60 बदमाशों में से एक भी अपराधी को जमानत नहीं मिली है और वे जेल में ही बंद हैं।

बता दें कि अनन्त देव तिवारी लम्बे समय तक एसटीएफ में तैनात तैनात रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने चम्बल में आतंक का पर्याय रहे दुर्दांत डाकू ददुआ का एनकाउंटर किया था। करीब एक सौ भी अधिक एनकाउंटर कर चुके अनंन्तदेव तिवारी एसटीएफ में तैनाती के दौरान ही सुशील मूछ और भूपेन्द्र बाफर जैसे बदमाशों को जेल की हवा खिला चुके हैं।

अनन्त देव तिवारी फैजाबाद, गोरखपुर, बुलन्दशहर, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर, मुजफ्फरनगर आदि जनपदों में पुलिस कप्तान के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इससे पूर्व वे आगरा, कानपुर व इलाहाबाद में सीओ के पद पर तैनात रहे हैं।

कानपुर में सीओ रहने के बाद एसएसपी के रूप में नई पारी खेलने के दौरान अनन्तदेव तिवारी ने अपने आठ माह के कार्यकाल में लगभग 60 अपराधियों को एनकाउन्टर में पुलिस की बुलेट से घायल कर जेल की हवा खिला चुके हैं। सूत्र बताते हैं कि कानपुर तैनाती के बाद अनन्त देव तिवारी को 100 अपराधियों की लिस्ट सौंपी गयी थी, जिनमें से आधे से अधिक अपराधियों को उन्होंने उनके अंजाम तक पहुंचा दिया है। अनन्त देव तिवारी की मानंे तो शेष बचे चालीस बदमाश या तो अपनी जमानत तुडवाकर जेल चले गये हैं, कुछ बदमाश जनपद से पलायन कर गये हैं, तो कुछ ने अपराधों से तौबा कर ली है। अनन्त देव तिवारी का कहना है कि दोषी चाहें कितना भी ताकतवर या पहुंच वाला हो, उसको बख्शा नहीं जायेगा। यदि अपराधी सरेन्डर करता है तो पुलिस उसे जेल भेज देगी और अगर अपराधी पुलिस पर गोली चलाता है तो पुलिस भी गोली का जवाब गोली से ही देगी। एसएसपी अनन्तदेव तिवारी ने अधीनस्थ पुलिस अफसरों से नये सिरे से 10 बदमाशों की लिस्ट बनाने निर्देश दिये हैं।

आईपीएस अनन्त देव तिवारी का ऑपरेशन क्लीन जारी है। इसके चलते जनपद के बिल्हौर में नानामऊ चैराहे के पास तीन संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे, जब पुलिस ने उन्हें रूकने की चेतावनी दी तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में तीनों बदमाश के पैरों में गोेली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाशों की पहचान अक्षय उर्फ राहुल, शिवांश कटियार उर्फ हैप्पी, विनोद कुमार व प्रिंस अवस्थी के रूप में हुई।

31 मुठभेड़ के साथ शहर का अनवरगंज थाना टॉप है। थानेदार मंसूर अहमद के नेतृत्व में पुलिस ने चार बदमाशों को गिराया है। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा महाराष्ट्र के टप्पेबाज गोविंदा को गोली मारने की रही। गोविंदा और उसके साथियों ने एक घंटे के अंतराल में रेलवे ठेकेदार समेत तीन लोगों से टप्पेबाजी करके लाइसेंसी रिवाल्वर समेत लाखों रुपये पार कर दिए थे।

मुठभेड़ की शुरुआत चकेरी में खड़खड़ गैंग से हुई। पुलिस ने गैंग के सरगना चमनगंज निवासी शादाब उर्फ खड़खड़, फहीमाबाद कालोनी के शादाब कालिया और मोहसिन को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि पुलिस लूट का माल बरामद करने के बाद आरोपियों को लेकर थाने लौट रही थी, तभी रास्ते में पुलिस की जीप खराब होने पर शातिर मोहसिन ने सिपाही की एके-47 छीन ली थी और फायरिंग कर भागने की कोशिश की थी, जिसमें जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली मोहसिन के दाहिने पैर में लगी थी। वह 25 हजार का इनामी था।

शहर पुलिस की ताबड़तोड़ मुठभेड़ कर बदमाशों के पैर में गोली मारने की योजना कारगर साबित हुई। बदमाशों में इस कदर खौफ बैठा कि 70 बदमाश दूसरे मामलों में जमानत कटाकर खुद ही सलाखों के पीछे चले गए। 150 से ज्यादा बदमाशों ने शहर छोड़ना ही मुनासिब समझा। एसएसपी अनंत देव ने बताया कि किसी भी जिले का चार्ज संभालने केे बाद प्राथमिकता रहती है कि अपराध पर अंकुश लगाया जाए। जिले में अगर मैं रहूंगा तो अपराधी की नहीं चलने दूंगा। अपराध करेगा तो गोली खाएगा। वरना शहर छोड़कर चला जाए।

शहर में बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए कानपुर पुलिस ने एक बार फिर आपरेशन लगड़ा शुरू किया है जिसके चलते शहर भर में हाफ एनकाउंटर का दौर जारी है। जहा अलग अलग थाना क्षेत्रो में आये दिन पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो रही है। इसी क्रम में कानपुर पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रो में तीन हाफ एनकाउंटर कर बदमाशों की कमर तोड़ कर रही दी है। पुलिस ने बताया कि शहर के चकेरी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान जब एक संदिग्ध युवक को रोका तो वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैरो में गोली लगने से वह घायल हो गया। पकड़ा गया बदमाश मोहम्मद रहमान उर्फ लाडला बिहारी है। पुलिस को आरोपी के पास से 9 एमएम की एक पिस्टल भी बरामद हुई है पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। अभियुक्त अजमेरी पर जनपद के कई थानों में 14 मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस उपाधीक्षक सीसामऊ सूर्यपाल सिंह ने बताया कि मोबाइल लूट, चेन स्नेचिंग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा निरंजन निवास चैराहे पर भोर के समय वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्हें ब्रह्म नगर चैराहे से 80 फिट रोड से होकर आजाद मार्केट सीसामऊ बाजार के पास एक अपराधी के होने की सूचना मिली। जिसके आधार पर वह पुलिस टीम के साथ आजाद मार्केट से पहले टूटी मस्जिद चैराहे के पास पहुंचे, तभी एक मोटरसाइकिल पर संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया, पुलिस को देख वह मोटरसाइकिल को मोड़कर वापस भागने लगा

शक के आधार पर उसका पीछा कर वरिष्ठ उप निरीक्षक इन्द्रजीत ने पुलिस टीम के साथ घेर लिया, जिस पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल होकर मोटर साइकिल समेत गिर गया। घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त बजरिया निवासी सनी गुप्ता उर्फ सैनी उर्फ आयुष है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, तीन जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस व एक मोटर साइकिल बरामद हुए। अभियुक्त पर जनपद में लूट, चोरी, शस्त्र अधिनियम व एनडीपीएस एक्ट के लगभग छह मुकदमे पंजीकृत हैं।

क्षेत्राधिकारी सीसामऊ सूर्यपाल सिंह ने बताया कि चमनगंज थाना पुलिस प्रेमनगर चैराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान तकिया पार्क की तरफ से एक मोटर साइकिल से दो युवक आते दिखायी दिये। पुलिस को देखकर दोनों भागकर तकिया पार्क के अन्दर घुस गये। शक के आधार पर पुलिस भी पीछा कर पार्क के अंदर गई तो उन्होंने पेड़ की आड़ से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी और घायल होकर गिर गया। घायल बदमाश ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका नाम सुनील उर्फ बाबू कांडा निवासी विनायकपुर थाना कल्याणपुर मूल पता ग्राम पुरैनी जिला कासगंज है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस 315 बोर व मोटर साइकिल बरामद हुई। अभियुक्त पर जनपद में लूट, चोरी, शस्त्र अधिनियम के लगभग छह मुकदमे पंजीकृत हैं। घायल बदमाश ने मौके से भागे साथी नाम राजा सोनकर बताया।

पुलिस अधीक्षक पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि देर रात फजलगंज, कलक्टर गंज व चैबेपुर पुलिस की एक-एक बदमाश से मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ के दौरान अपराधियों ने बचने के लिए पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए बदमाशों के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। तीनों बदमाशों का उपचार करने के लिए कानपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। घायल अपराधी छोटू कश्यप फजलगंज, आकाश श्रीवास्तव कलक्टरगंज व तीसरा अपराधी जयसिंह यादव चैबेपुर का रहने वाला है। एसपी का कहना है कि तीनों बदमाश शातिर लुटेरे हैं। व इनके ऊपर एक दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। चैबेपुर का रहने वाला अपराधी जयसिंह 15 हजार का इनामी है।

पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजीव सुमन ने बताया कि फजलगंज प्रभारी निरीक्षक द्वारा की जा रही सघन चेकिंग अभियान के दौरान बाइक सवार रोकने पर उसने पुलिस पर फायर झोक दिया। जिसके बाद पुलिस की हुई जवाबी कार्यवाही में उसके दाहिने पैर पर गोली लग गयी और गिर गया। घायल बदमाश को पुलिस हिरासत में लेते हुए नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम छोटू कश्यप उर्फ रजत पुत्र मैकू लाल निवासी नई बस्ती कस्बा सचेंडी थाना सचेंडी बताया। जिसके कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर जिसमें एक फायर शुदा कारतूस फंसा हुआ है तथा पहने लोवर की जेब से दो जिंदा कारतूस 315 बोर के बरामद हुये। गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर जनपद के कई थानों में लूट तथा स्नैचिंग के आधा दर्जन से ऊपर मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त थाना सचेण्डी से 25000 रुपये का ईनामी बदमाश है।

epmty
epmty
Top