UP - विधायकों ने अपनी ही सरकार के नौकरशाहो पर लगाये मनमानी के आरोप

UP - विधायकों ने अपनी ही सरकार के नौकरशाहो पर लगाये मनमानी के आरोप

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में आयोजित समीक्षा बैठक में विधायकों ने अपनी ही सरकार की कार्यसंस्कृति पर सवाल खडे करते हुए सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार,अधिकारियों की मनमानी और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा करने के गंभीर आरोप लगाये।

जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुयी बैठक में विधायक राजीव तरारा ने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि वैक्सीनेशन के समय डॉक्टर समय से नहीं पहुंचते हैं,जिससे आम आदमी को काफी इंतजार करना पड़ता है। इसलिए संबंधित केंद्र में डॉक्टरों की टीम समय से पहुंचे ताकि वैक्सीनेशन कराया जा सके और लोग वापस ना हो। विधायक ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि टीकाकरण करने से पूर्व ग्रामीण क्षेत्र के समस्त सीएचसी पीएचसी की साफ-सफाई कराया जाना चाहिए।

विधायक राजीव तरारा ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग का जूनियर इंजीनियर का व्यवहार जनप्रतिनिधियों और आम लोगों के प्रति सही नहीं है,यहां तक कि जनप्रतिनिधियों का फोन नही उठाते हैं ,इसलिए ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही जरूरी है। विधायक हसनपुर ने कहा कि पैसा लेकर राशन कार्ड बनाया जाता है ,लेकिन जिला पूर्ति अधिकारी शिकायतों को अनसुना कर रहे हैं।

जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी पूर्ति निरीक्षक और बाबुओं को निर्देशित किया जाए कि कोई भी राशन कार्ड यदि बनाने में पैसा लेते पाया जाता है तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने आगे कहा कि हसनपुर क्षेत्र में लगातार बिजली की कटौती चलती रहती है लेकिन अधिशासी अभियंता मनमानी पर उतारू हैं, कोई सुनवाई नहीं। ट्रांसफार्मर अतिरिक्त रखे जाएं और फुकने पर तत्काल बदलने की कार्यवाही की जाए ।

नौगावां सादात विधायक श्रीमती संगीता चौहान द्वारा जनपद में टीकाकरण के लिए रजिस्टेशन तथा टीकाकारण से सम्बन्धित पूर्ण जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) से उपलब्ध कराने को कहा। जिला अधिकारी वीके त्रिपाठी ने इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों को आश्वसान देते हुए कहा कि जो शिकायतें मिली हैं उनका शीघ्र निस्तारण कराया जाएगा,वहीं संबंधित अधिकारी को शिकायतों के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए जा चुके हैं।

वार्ता

epmty
epmty
Top