मनमानी फीस वसूलने वाले स्कूल पर गिरी गाज-अब सरकार संभालेंगी प्रबंधन

मनमानी फीस वसूलने वाले स्कूल पर गिरी गाज-अब सरकार संभालेंगी प्रबंधन

नई दिल्ली। मनमानी फीस वसूलने के आरोपों का सामना कर रहे स्वामी शिवानंद मेमोरियल स्कूल का प्रबंधन सरकार ने अपने हाथ में ले लिया है। अभिभावकों की ओर से लगातार शिकायतें मिल रही थी कि स्कूल की ओर से मनमानी फीस बच्चों से वसूल की जा रही है। इसके अलावा शिक्षा के अधिकार अधिनियम का भी स्कूल द्वारा उल्लंघन किया जा रहा था।

रविवार को दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने अभिभावकों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए राजधानी के पंजाबी बाग स्थित स्वामी शिवानंद मेमोरियल स्कूल के प्रबंधन को अपने हाथ में लेने का फैसला किया है। इस मामले को लेकर सरकार की ओर से एक जांच कमेटी का गठन किया गया था।

जांच के दौरान छात्रों के अभिभावकों द्वारा उठाए गए मुद्दों को कमेटी की ओर से सही पाया गया और स्कूल के कामकाज में भी भारी अनियमितताएं पाई गई। सरकार की ओर से कहा गया है कि जो कमियां और शिकायतें सही पाई गई है उन्हें देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली स्कूल शिक्षा अधिनियम 1973 के प्रावधानों के तहत स्कूल का प्रबंधन अपने हाथ में लेने की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है। कमेटी की रिपोर्ट के बाद स्कूल प्रबंधन को अपना बचाव करने का पूरा मौका दिया गया था। लेकिन स्कूल प्रबंधन अपने कामकाज में मौजूद अनियमिताओं के बारे में कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण कमेटी के सामने नहीं रख पाया। इसके बाद स्कूल का प्रबंधन अपने हाथ में लेने का निर्णय लिया है।

epmty
epmty
Top