सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा स्पीकर को दी राहत- डेडलाइन अब 10 जनवरी

सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा स्पीकर को दी राहत- डेडलाइन अब 10 जनवरी

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना विधायकों की अयोग्यता के मामले में सुप्रीम कोर्ट की फटकार झेल चुके विधानसभा स्पीकर को थोड़ा समय और देते हुए पहले निर्धारित की गई 31 दिसंबर तक की डेड लाइन को बढ़ाकर अब 10 जनवरी कर दिया गया है।

शुक्रवार को महाराष्ट्र की सियासत को लेकर एक बार फिर से सामने आ रही बड़ी खबर के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना विधायकों की अयोग्यता संबंधी याचिका पर फैसला लेने के लिए थोड़ा और समय स्पीकर को दे दिया है। पहले निर्धारित की गई 31 दिसंबर तक की डेड लाइन को बढ़ाकर अब 10 जनवरी कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा 17 अक्टूबर को की गई सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर को पार्टी में विभाजन के बाद एक दूसरे के विधायकों को अयोग्य ठहराने वाली मांग की याचिकाओं पर निर्णय लेने के लिए समय सीमा देने का मौका दिया गया था। शीर्ष अदालत ने कहा था कि अयोग्यता संबंधी याचिकाओं पर जल्द से जल्द फैसला आना चाहिए।

epmty
epmty
Top