70 विस सीटों पर चुनावों के लिये नामांकन प्रक्रिया शुरू

70 विस सीटों पर चुनावों के लिये नामांकन प्रक्रिया शुरू

देहरादून। निर्वाचन आयोग द्वारा 70 सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना शुक्रवार को जारी के बाद पांचवीं विधानसभा के लिये होने वाले आम चुनावों के लिये नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई।

राज्य में विधानसभा प्रत्याशी 28 जनवरी तक नामांकन कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की 29 जनवरी को जांच की जायेगी तथाा 31 जनवरी तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। राज्य में सभी सीटों के लिये आगामी 14 फरवरी को मतदान कराया जायेगा।

मतदान के लिए सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। निर्वाचन आयोग की पूर्व की घोषणा के अनुसार सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना 10 मार्च को करायी जायेगी।

राज्य की कुल 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13 अनुसूचित जाति और एक क्षेत्र जनजाति के लिये आरक्षित हैं। वर्तमान विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 57, कांग्रेस के 11, अतिरिक्त, स्वतंत्र (निर्दलीय) दो सदस्य हैं। अभी तक यहां एक सदस्य आँगलों-भारतीय श्रेणी का मनोनीत किया जाता रहा है, जिससे विधानसभा में कुल 71 सदस्य

होते थे।

निवर्तमान विधानसभा में इस मनोनयन की व्यवस्था को समाप्त करने के बाद, अब मात्र 70 निर्वाचित सदस्य ही सदन के सदस्य होंगे।

कोविड-19 संक्रमण के कारण पहली बार, राज्य में विधानसभा चुनावों के प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकन पत्र जमा करने का अवसर मिला है। इसकी प्रति ऑफलाइन भी जमा करना होगी। साथ ही, मात्र दो व्यक्ति ही नामांकन कक्ष में प्रविष्ट हो सकेंगे। प्रत्याशियों को इस बार निर्वाचन आयोग ने 40 लाख रुपये तक व्यय की अनुमति दी है।


वार्ता

epmty
epmty
Top