UP में लखनऊ समेत इन जिलों में भी लगा नाईट कर्फ्यू

UP में लखनऊ समेत इन जिलों में भी लगा नाईट कर्फ्यू
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। कोरोना संक्रमण का प्रकोप फिर दोबारा तेजी से बढ़ता जा रहा है। काफी संख्या में कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। इन बढ़ते मामलों को लेकर कुछ दिन पूर्व ही हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को वीकेंड लाॅकडाउन एवं नाईट कर्फ्यू पर विचार करने के लिये कहा था। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में लखनऊ समेत तीन जिलों में नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है। लखनऊ के साथ-साथ यूपी में वाराणसी और कानपुर में भी नाईट कर्फ्यू लगाया गया है। वाराणसी और कानपुर में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा।

लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने नगर निगम क्षेत्र में रात 9 से सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगा दिया है। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले लोग टिकट दिखाकर आ-जा सकेंगे। प्रत्येक प्रकार की मालवाहक गाड़ियों के आने-जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। लगाये गये नाईट कर्फ्यू क्षेत्र में फल, सब्जी, दूध, एलपीजी, पेट्रोल, डीजल और दवाई की सप्लाई जारी रहेगी। 15 अप्रैल तक चिकित्सा, नर्सिंग एवं पैरा मैडिकल संस्थानों पर कोई रोक नहीं की गई है। उन्होंने सरकारी, गैर सरकारी, निजी प्रबंधीय विद्यालय, महाविद्यालय, शैक्षणिक संस्थान और कोचिंग को भी बंद करने के आदेश दिये हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top