दिव्यांगजनों को दिये जाने वाले उपकरणों से संबंधित परीक्षण शिविर का आयोजन

दिव्यांगजनों को दिये जाने वाले उपकरणों से संबंधित परीक्षण शिविर का आयोजन
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों से लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से यहां 25 जुलाई, 2019 से 31 जुलाई, 2019 तक परीक्षण शिविर लगाये जायेंगे। इसके अंतर्गत कानपुर स्थित भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एल्मिको) के द्वारा सहायक उपकरणों के वितरण हेतु चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया जायेगा।

दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक दिव्यांगजन इन शिविरों में अपने दिव्यांगत प्रमाण पत्र (40 प्रतिशत से कम न हो), आय प्रमाण पत्र (प्रतिमाह 15000 रूपये से अधिक न हो), आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाईसेन्स तथा 01 फोटो के साथ उपस्थित होकर चिन्हांकन करा सकते हैं।

यह शिविर विकास खण्ड परिसर, मोहनलालगंज में दिनांक 25 जुलाई, 2019 को, कार्यालय नगर निगम, जोन-06 (ठाकुरगंज दूध मण्डी के पास) में दिनांक 26 जुलाई 2019, माधव सभागार, सरस्वती शिशु मन्दिर, निराला नगर, लखनऊ में दिनांक 27 जुलाई, 2019, कार्यालय नगर निगम जोन-07 (इन्दिरा नगर कन्वेंशन सेंटर के पीछे) में दिनांक 29 जुलाई, 2019, कार्यालय नगर निगम जोन-01 (नगर निगम मुख्यालय लालबाग) में दिनांक 30 जुलाई 2019 तथा कार्यालय नगर निगम जोन-05 (चन्दन नगर, आलमबाग) में दिनांक 31 जुलाई 2019 को लगाये जायेंगे।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top