निःशुल्क बोरिंग योजना में अनुदान दिए जाने हेतु 54.68 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत

निःशुल्क बोरिंग योजना में अनुदान दिए जाने हेतु 54.68 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने लघु सिंचाई विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क बोरिंग योजना में एस0सी0एस0पी0 के अधीन लघु एवं सीमान्त कृषकों को कृषि उत्पादन सहायता देने हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में 54.68 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इस धनराशि का व्यय निःशुल्क बोरिंग योजना में एस0सी0एस0पी0 कृषकों को अनुदान उपलब्ध कराने में किया जायेगा।

लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि निःशुल्क बोरिंग योजना केवल उन्हीं क्षेत्रों में लागू की जायेगी, जहां भूगर्भ जल दोहन की स्थिति संतोषजनक हो। साथ ही प्रत्येक बोरिंग के साथ किसान की उपयोगितानुसार 25 पेड़ लगाने की भी व्यवस्था लघु सिंचाई विभाग द्वारा अनिवार्य रूप से की जायेगी।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top