राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के संचालन हेतु 02 अरब 91 करोड़70 लाख 03 हजार रूपये स्वीकृत

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के संचालन हेतु 02 अरब 91 करोड़70 लाख 03 हजार रूपये स्वीकृत
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। उत्तर प्रदेश ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में की गयी बजट की व्यवस्था में से भारत सरकार द्वारा अवमुक्त केन्द्रांश एवं उसके सापेक्ष मैचिंग राज्यांश की धनराशि 02 अरब 91 करोड़ 70 लाख 03 हजार रूपये अवमुक्त किया है। इस धनराशि को आयुक्त ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश के निवर्तन पर रखे जाने के निर्देश दिए गये हैं।

प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास अनुराग श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार द्वारा की गयी बजट व्यवस्था में उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष यह धनराशि स्वीकृत की गयी है। जिसमें केन्द्रांश 01 अरब, 75 करोड़ 02 लाख 02 हजार रूपये तथा इसके सापेक्ष मैचिंग राज्यांश 01 अरब 16 करोड़ 68 लाख 01 हजार रूपये है।

प्रमुख सचिव ने बताया कि स्वीकृत की जा रही धनराशि का व्यय चालू वित्तीय वर्ष में किया जाना है। धनराशि के व्यय के मामले में भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह अनुपालन करना होगा।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top