लखनऊ में 201.36 करोड़ की लागत से किया गया चार सेतुओं का निर्माण, 11 सेतु निर्माणाधीन

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। लखनऊ में आवागमन व यातायात की व्यवस्था को सुचारू व सुव्यवस्थि रखने के उद्देश्य से सेतु निगम द्वारा 11 सेतुओं/आर.ओ.बी. का निर्माण किया जा रहा है तथा 04 सेतु 2018-19 में निर्मित कराये गये हैं।

उ0प्र0 राज्य सेतु निगम के प्रबन्ध निदेशक उत्तम कुमार गहलौत से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलकुशा एवं जनेश्वर मिश्र पार्क के मध्य गोमती नदी पर 2808.54 लाख रुपये की लागत से 466 मीटर पिपराघाट पुल का निर्माण किया गया है। लखनऊ में लोहिया पथ पर गोमती बैराज से रिंग रोड पर खुर्रमनगर तक कुकरैल नाले के बाएं तटबन्ध पर 6 लेन मार्ग के संरेखण में लखनऊ-बादशाहनगर-बाराबंकी रेलवे लाइन एवं राष्ट्रीय मार्ग सं0 28 के ऊपर 9013.79 लाख रुपये की लागत से 965 मीटर लम्बे संयुक्त उपरिगामी सेतु का निर्माण किया गया हैं।

इसी तरह मल्हौर से सफेदाबाद रेलवे मार्ग पर मल्हौर स्टेशन के पास रेलवे सम्पार सं0 185बी/टी-3 पर रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण 3091 लाख रुपये की लागत से और लखनऊ में ही शारदा नहर के बाई एवं दायीं पटरी को फैजाबाद रोड से मोहनलागंज तक मार्ग के चैड़ीकरण में आ रहे शारदा नहर के किमी0 153.400 में गोमती नदी पर 2 पृथक-पृथक 03 लेन के सेतुओं का निर्माण 5222.70 लाख रुपये की लागत से किया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top