रूसा' के तहत सूचना https://nherc.in पर अपलोड करनी होगी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। भारत सरकार, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, नई दिल्ली द्वारा उच्च शिक्षा की गुणवत्ता सुधार अभियान के अन्तर्गत उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में रिक्त शैक्षणिक संवर्ग के समस्त पदों को भरे जाने का प्रयास किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में राज्य सरकारों के अधीन उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में रिक्त पदों को भरे जाने में सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा की गयी है।

उच्च शिक्षण संस्थाओं में पदों को भरने आदि के सम्बन्ध में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के अन्तर्गत ीजजचेरूध्ध्दीमतबण्पद पोर्टल जारी किया गया है। उपर्युक्त बिन्दुओं के सम्बन्ध में समस्त उच्च शैक्षणिक संस्थाओं-केन्द्रीय वित्तपोषित संस्थान, राज्य/विश्वविद्यालय (सरकारी एवं निजी)/सम्बद्ध महाविद्यालय (सरकारी सहायता प्राप्त और निजी) उक्त पोर्टल पर फैकल्टी से सम्बन्धित डाटा उपलब्ध कराया जाना है। इस पोर्टल पर उपलब्ध कराये गये डाटा के आधार पर राज्य स्तर पर डैशबोर्ड बनाया जायेगा तथा भर्ती की समीक्षा राज्य स्तर पर की जायेगी। पोर्टल पर वांछित डाटा आगामी 30 जून, 2019 तक उपलब्ध कराया जाना है। इस सम्बन्ध में शीघ्र ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रगति की समीक्षा की जानी है।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार की अपेक्षा के संदर्भ में उत्तर प्रदेश के समस्त राज्य विश्वविद्यालयों/निजी क्षेत्र के विश्वविद्यालयों तथा राज्य विश्वविद्यालों से सम्बद्ध समस्त राजकीय स्नातक/स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों तथा स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों सहित समस्त उच्च शिक्षण संस्थाओं से यह अपेक्षित है कि निर्धारित तिथि 30 जून, 2019 तक मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पोर्टल https://nherc.इन पर सूचना अपलोड करायी जाय। इस सम्बन्ध में कोई भी विलम्ब स्वीकार्य नहीं होगा।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top