उत्तर प्रदेश की कैबिनेट में 6 प्रस्ताव मंजूर

उत्तर प्रदेश की कैबिनेट में 6 प्रस्ताव मंजूर
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। आज आयोजित हुई उत्तर प्रदेश की कैबिनेट बैठक में 6 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को हरी झण्डी मिली है।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार आज आयोजित यूपी केबिनेट की बैठम में जिन छः प्रस्तावों को मंजूरी मिली है, उनमें जनपद गोरखपुर में प्राणी उद्यान की स्थापना हेतु प्रस्ताव पास हुआ, इसमें अनुमानित लागत 181.82 करोड़ रुपये प्रतावित है अशफाकउल्ला प्राणी उद्यान के नाम से यह प्राणी उद्यान है। बैठक में समस्त प्रदेश में 22 करोड़ पौध लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। यह वृक्षारोपण 15 अगस्त को होना है।

बता दे कि प्रदेश में 27 महाविद्यालय संचालित है, जो विभिन्न एक्ट के तहत चल रहे हैं। अब इसे एक्ट के अंर्तगत लाया जा रहा है। बैठक में इस प्रस्ताव पर भी मोहर लगी है। महंत अवैद्यनाथ महाविद्यालय मे 30.34 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण की स्थापना पर मोहर लगायी गयी।

उत्तर प्रदेश में मानसून सत्र 18 जुलाई 2019 को प्रस्तावित है। पिछला विधानसभा सत्र 28 फरवरी 2019 को सत्रावसान कर दिया गया था।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top