आगामी वर्षों में प्रयागराज संसार के सर्वश्रेष्ठ शहरों में गिना जायेगा - केशव प्रसाद मौर्य

आगामी वर्षों में प्रयागराज संसार के सर्वश्रेष्ठ शहरों में गिना जायेगा - केशव प्रसाद मौर्य
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज प्रयागराज भ्रमण के दौरान विधिवत पूजा-आरती कर गंगा महोत्सव का शुभारम्भ किया। उन्होंने इस अवसर पर स्थानीय नवनिर्मित चबूतरे का लोकार्पण भी किया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए गंगा दशहरा की शुभकामनायें दी तथा प्रयागराज की धरती से प्रयागराज, प्रदेश एवं देश सभी क्षेत्रों में प्रगति करे तथा भारत विश्व गुरू का स्थान फिर से प्राप्त करे, ऐसी कामना ईश्वर से की। उन्होंने कहा कि अभी हाल में कुम्भ का भव्य आयोजन प्रयागराज की धरती पर सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि सभी देवी-देवताओं एवं संतों की कृपा से वर्ष 2025 से पहले प्रयागराज को संसार के सर्वेश्रेष्ठ शहरों की श्रेणी मे देखने को मिलेगा।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि गंगा दशहरा में आज मिनी कुम्भ देखने को मिला, जिसमें श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में गंगा में डुबकी लगायी। अविरल, निर्मल गंगा को लेकर केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रहें है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक रूप से सबकुछ अझुण्य बनाये रखते हुए प्रयास करेंगे कि विकास की गति इतनी तेज हो कि जिससे दुनिया के किसी भी कोने से तीर्थयात्री या पर्यटक भारत आयें तो, वे जब तक प्रयागराज की यात्रा न करे लें उन्हें उनकी यात्रा अधूरी लगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हरिहर गंगा आरती समिति की तरफ से प्रमाण-पत्र भी वितरित किये।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top