03 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए 02 प्रकरणों में प्राथमिकी दर्ज की गयी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। प्रदेश के जनपद लखनऊ, अलीगढ़, महराजगंज एवं मेरठ में औषधि नियंत्रण अधिकारियों की टीम द्वारा छापों की कार्यवाही सम्पादित की गयी, जिसमें लगभग 2 करोड़ 34 लाख मूल्य की मनोप्रभावित एवं प्रतिबन्धित औषधियां जब्त की गयी तथा कुल 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए 02 प्रकरणों में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। यह जानकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अपर आयुक्त (प्रशासन) राहुल सिंह ने आज यहां दी।

उन्होंने बताया कि अपर मुख्य सचिव अनिता भटनागर जैन एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त, मिनिस्ती एस. के निर्देशों के क्रम में 24 अप्रैल को जनपद लखनऊ, उन्नाव एवं सीतापुर के औषधि नियंत्रण अधिकारियों द्वारा अमीनाबाद, लखनऊ में स्थित अवैध रूप से कार्यरत औषधि विक्रय प्रतिष्ठान पर छापे की कार्यवाही की गयी, जिसमें मौके पर लगभग 7,81,182.00 रू0 मूल्य की अवैध औषधियाॅ जब्त की गयी तथा तीन संदिग्ध औषधियों के नमूने जाँच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहीत किये गये। औषधि निरीक्षक, लखनऊ द्वारा अवैध औषधि विक्रय प्रतिष्ठान के संचालकों के विरूद्ध थाना अमीनाबाद में शिकायत दर्ज की गयी।

राहुल सिंह ने बताया कि 25 अप्रैल को जनपद अलीगढ़ में अभिसूचना के आधार पर मुरादाबाद, बिजनौर एवं अलीगढ़ के औषधि नियंत्रण अधिकारियों द्वारा 05 औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों पर छापे की कार्यवाही सम्पादित की गयी। कार्यवाही में लगभग 02 करोड़ 18 लाख 52 हजार रू0 मूल्य की मनोप्रभावित एवं प्रतिबन्धित औषधियां जब्त की गयी एवं 05 संदिग्ध औषधियों के नमूने जाॅच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहीत किये गये। प्रकरण में 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एवं 05 व्यक्तियों के विरूद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धारा-21, 22, 25 व 26 के अंतर्गत थाना देहली गेट अलीगढ़ में दर्ज करायी गयी।

अपर आयुक्त ने बताया कि जनपद महराजगंज में प्राप्त अभिसूचना के आधार पर औषधि नियंत्रण अधिकारी द्वारा सशस्त्र सीमा बल एवं पुलिस फोर्स थाना ठूठीबारी के साथ स्थान ठूठीबारी इण्डिया नेपाल बार्डर पर एक व्यक्ति से मनोप्रभावित एवं नशीली औषधियाॅ जब्त की गयी, जिनका मूल्य रू0 लगभग 1 लाख 5 हजार है। प्रकरण में मौके पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा व्यक्ति के विरूद्ध थाना ठूठीबारी में एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धारा 8/21(सी), 23 (सी), 24, 25, 26 के तहत प्राथमिकी संख्या 85/19, दर्ज करायी गयी।

उन्होंने बताया कि जनपद मेरठ एवं बागपत के औषधि नियंत्रण अधिकारियों द्वारा अवैध रूप से संदिग्ध आॅक्सीटोसिन औषधि की अवैध निर्माण इकाई स्थित ग्राम-जोगियान, थाना सरधना, जनपद मेरठ में छापे की कार्यवाही की गयी। मौके पर 70 लीटर संदिग्ध आॅक्सीटोसिन, जिसका मूल्य लगभग 7 लाख रू0 है, जब्त किया गया इसके अतिरिक्त ़50 लाख मूल्य की 7500 डिस्पोजेबल सिंरिंज, 2500 निडल, 6 हजार बोतल क्लोजर्स, 1160 खाली शीशियाॅ जब्त की गयी। प्रकरण में दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top