45 पशुचिकित्सालयों के निर्माण हेतु 318.15 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने नाबार्ड द्वारा आर0आई0डी0 एफ-20 के तहत स्वीकृत 45 पशुचिकित्सालयों के भवनों के निर्माण हेतु पुनरीक्षित लागत में आये अंतर के दृष्टिगत 318.15 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की है।

पशुधन विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में जारी शासनादेश के अनुसार में पशुचिकित्सालय जनपद सहारनपुर के फूंदपुरी, बदायूं के बागेरैन, रामपुर के मिलक, जौनपुर के दुधौरा, दोभी, रामपुर, बड़ाईपुर, इटावा के महेवा, समथर, हनुमंतपुरा, राताहरी, कन्नौज के सदर, फिरोजाबाद के पचोखारा, इटौली, नगलाबीच, बलिया के भीमपुरा, हनुमानगंज, सदर, बांसडीह, फतेहपुर के हंसवा, गोपालगंज, असोधर, विजयीपुर, चांदपुर, एटा के लालगढ़ी, मऊ के सदर, हरदोई के सदर, सण्डीला, कछौना, मल्लावां, सकतपुर, लखीमपुरखीरी के सुदंरबल, फरधान, सीतापुर के इटिया, महोबा के करबई जैतपुर, कौशाम्बी के सराय अकील, प्रतापगढ़ के कुंडा, सदर, बाबगंज, श्रावस्ती के भिनगा, सिरसिया तथा आजमगढ़ के सथियांव, मार्टिनगंज एवं मेहनगर में बनाये जायेंगे।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top