जनपद चित्रकूट में हवाई पट्टी के विस्तारीकरण में वृक्षों की छपान हेतु 6.00 लाख रूपये की धनराशि अवमुक्त

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद चित्रकूट में देवांगना शिखर पर राजकीय हवाई पट्टी के विस्तारीकरण में वृक्षों की छपान हेतु 6 लाख 930 रूपये की धनराशि स्वीकृत की है।

इस सम्बन्ध में नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार जनपद चित्रकूट के राजकीय हवाई पट्टी के विस्तारीकरण में 63.26 हे0 वन भूमि के गैरवानिकी प्रयोग तथा उस पर अवस्थित 15608 वृक्षों के पातन की अनुमति के सम्बंध में उल्लंघन करने पर दण्डात्मक धनराशि और वृक्षों की छपान राशि जमा किये जाने के लिये यह धनराशि मंजूर की गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top