जेएमएम-कांग्रेस को निजी अस्पतालों के कोविड रेट पर आपत्ति

जेएमएम-कांग्रेस को निजी अस्पतालों के कोविड रेट पर आपत्ति
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

रांची झारखंड में स्वास्थ्य विभाग ने कोविड मरीजो के लिए निजी अस्पतालों के लिए रेट तय कर दिया है. सरकार के रेट तय करने पर सत्ताधारी दल ने ही आपत्ति जताते हुए जेएमएम महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा जो रेट तय हुआ है बड़े महानगरों को देख कर हुआ है, झारखंड का इकोनॉमिक स्ट्रेंथ उतना नहीं है।

साथ ही उन्होंने कहा है कि इस रेट की रिव्यू होनी चाहिए. ये रेट अधिकतम है, अस्पताल प्रबंधन को भी अपने स्तर से सोचना चाहिए कि क्या सही है. सरकार को भी इस पर पुनर विचार कर लेने में बुराई नहीं है।

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, हमें लगता है इस रेट के अध्ययन की जरूरत है. रांची के जो रेट हैं वही बोकारो और धनबाद का भी है. सबको एक रेट की छूट होगी तो मरीज को मुश्किल होगी।

कोविड के मरीज के लिए प्राइवेट अस्पताल के रेट तय होने पर झारखंड आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा, आरजेडी गरीबो की हिमायती रही है. जो रेट तय हुआ है हम चाहते हैं और कम हो ,ताकि गरीब को राहत मिले।

epmty
epmty
Top