वैक्सीन की नहीं लगी दोनों डोज तो नहीं मिलेगा अब डीजल, पेट्रोल व राशन

वैक्सीन की नहीं लगी दोनों डोज तो नहीं मिलेगा अब डीजल, पेट्रोल व राशन
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए राज्य सरकारों की ओर से शुरू किया गया पाबंदियों का दायरा अब बढ़ता ही जा रहा है। हरियाणा में जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाई है उनके सार्वजनिक स्थलों पर एंट्री करने पर प्रतिबंध रहेगा। ऐसे लोग ना तो रोडवेज की बसों में सफर कर पाएंगे और ना ही रेलगाड़ियों के भीतर चल पाएंगे। इसके अलावा सरकारी दफ्तरों बैंकों, मैरिज पैलेस, होटल, रेस्टोरेंट और माॅल में भी कोरोना की दोनों डोज लगवाए बगैर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। हरियाणा में जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाई है। उन्हें घर से बाहर पांव धरने से पहले कई बार सोचने की जरूरत है।

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए राज्य सरकार के आदेशों के अनुसार कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लेने वाले लोगों के सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कोरोना की दोनों डोज नहीं लेने वाले लोग अब रोडवेज बसों के भीतर सफर नहीं कर पाएंगे। रेलगाड़ियों के भीतर भी ऐसे लोगों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी। इसके अलावा सभी तरह के सरकारी दफ्तरों, बैंकों, मैरिज हॉल, होटल, रेस्टोरेंट एवं माॅल के भीतर भी ऐसे लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लागू कर दिया गया है। इन आदेशों के पालन की जिम्मेदारी संबंधित जिले के डीसी को सौंपी गई है। डीसी की ओर से बनाई गई अलग-अलग टीमें अब सार्वजनिक स्थानों पर रेंडम चेकिंग करेंगी। इस चेकिंग के दौरान अगर किसी सार्वजनिक स्थान पर कोई ऐसा व्यक्ति मिलता है जिसने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाई है तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित स्थान के मालिक की होगी।






  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top