सम्राट मिहिर भोज जाति विवाद-भिंड में तनाव- बसों में की तोड़फोड़

सम्राट मिहिर भोज जाति विवाद-भिंड में तनाव- बसों में की तोड़फोड़

नई दिल्ली। सम्राट मिहिर भोज की जाति को लेकर दो वर्गों के बीच उत्पन्न हुआ विवाद अभी थमता दिखाई नहीं दे रहा है। मध्य प्रदेश के भिंड के मालनपुर में कुछ लोगों ने यात्रियों को लेकर जा रही बसों के भीतर तोड़फोड़ कर दी। जानकारी मिलते ही सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मामले को थामने के लिए भारी पुलिस बल बुलाया गया है।

सम्राट मिहिर भोज की जाति को लेकर उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मध्य प्रदेश के ग्वालियर और मुरैना में दो वर्गों के बीच तनाव बढ़ने लगा है। सम्राट मिहिर भोज को अपनी जाति और वंश का बताकर गुर्जर और क्षत्रिय समाज के लोग आमने-सामने आ गए हैं। मुरैना में सड़क जाम किए जाने के बाद बानमोर में 12 से अधिक युवकों ने बृहस्पतिवार की देर रात को मुरैना से ग्वालियर के बीच चलने वाली बसों के भीतर तोड़फोड़ की थी। सवारिया जान बचाने के लिए चीखने चिल्लाने लगी थी।

जिसके चलते नागरिकों की सूचना पर पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचते हुए पुलिस फोर्स के माध्यम से स्थिति को संभालकर शुक्रवार से 3 दिनों के लिए स्कूल कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए थे। शुक्रवार की देर शाम भिंड के मालनपुर में कुछ लोगों ने इकट्ठा होते हुए भारी नारेबाजी के बीच सड़क पर जा रही तीन बसों को रोककर उनके भीतर तोड़फोड़ कर दी। रास्ता जाम करते हुए बसों में तोड़फोड़ किए जाने की जानकारी पर पुलिस और प्रशासन के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और भारी पुलिस बल की सहायता से उपद्रव मचा रहे युवकों को लाठियां फटकार कर के खदेड़ा।

एसडीपीओ नरेंद्र सोलंकी का कहना है कि बसों के भीतर तोड़फोड़ कुछ गुर्जर युवकों द्वारा की गई है। दरअसल कुछ दिन पहले ग्वालियर में सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति लगाई गई है। इसके बाद मुरैना में भी सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा स्थापित की गई। इन मूर्तियों के नीचे लगे शिलालेख में सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर बताया गया है। इसी बात को लेकर दोनों वर्गों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया है। यह विवाद अब धीरे-धीरे वर्ग संघर्ष में तब्दील होता जा रहा है।

epmty
epmty
Top