चुनावी तैयारी-CM का ऐलान-300 यूनिट मुफ्त-पुराने बकाया माफ-24 घंटे बिजली

चुनावी तैयारी-CM का ऐलान-300 यूनिट मुफ्त-पुराने बकाया माफ-24 घंटे बिजली

नई दिल्ली। विधानसभा तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ में तीन बड़े ऐलान किए है। उन्होंने पंजाब में दिल्ली मॉडल की तर्ज पर सूबे में विकास के लिए काम करने की बात कही।

मंगलवार को पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस क्लब में आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहतों का पिटारा खोलते हुए वायदा किया कि पंजाब में चुनाव जीतने पर हर पंजाबी को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। इसके अलावा पुराने सभी बकाया घरेलू बिलाों को माफ करते हुए 24 घंटे बिजली दी जाएगी।

उन्होंने पंजाब में दिल्ली मॉडल की तर्ज पर काम करने की बात कही। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली कंपनियों के साथ सरकार का गठजोड़ है। जानबूझकर उपभोक्ताओं को गलत बिल भेजे जाते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में लगभग सबसे ज्यादा महंगी बिजली पंजाब के लोगों को दी जा रही है। यह हैरानी जनक इसलिए है क्योंकि पंजाब में भारी मात्रा में बिजली का उत्पादन होता है। इसके बावजूद भी राज्य के लोगों को कम दामों पर बिजली ना मिलना आश्चर्यजनक है। उन्होंने कहा है कि यह कैप्टन अमरिंदर का वादा नहीं है बल्कि केजरीवाल की गारंटी है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राज्य में सरकार बनने के बाद पहली कलम से काम शुरू करेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को 24 घंटे बिजली देने में 4 साल जरूर लगेंगे। उन्होंने कहा है कि सत्ता में आने पर बेअदबी के दोषियों को सजा दी जाएगी। राज्य में शराब और रेत माफियाओं को खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को उनकी सरकार अच्छे स्कूल और अस्पताल देगी। उन्होंने वायदा कि राज्य की सत्ता में आने पर उनकी पार्टी की सरकार का ध्यान युवाओं को रोजगार देने पर केंद्रित रहेगा। इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाबी भाषा में किए गए एक ट्वीट में कहा था कि दिल्ली में हम हर परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त मुहैया कराते हैं। इससे महिलाएं बहुत ही खुश हैं। पंजाब की महिलाएं भी महंगाई से काफी नाराज हैं। आप सरकार पंजाब में भी मुफ्त बिजली देगी। कल मिलते हैं चंडीगढ़ में।

epmty
epmty
Top