आवश्यक वस्तुओं के मूल्य नियंत्रित करने के प्रयास

आवश्यक वस्तुओं के मूल्य नियंत्रित करने के प्रयास
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। सरकार ने आज कहा कि आम लोगों को राहत देने के लिए आवश्यक वस्तुओं के मूल्य को नियंत्रित करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।

खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जरुरी उपभोक्ता वस्तुओं के मूल्य को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाये गये हैं जिससे आम लाोगों को परेशानी नहीं हो। उन्होंने वैश्विक स्तर पर आवश्यक वस्तुओं के मूल्य में हुयी वृद्धि की चर्चा करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने राज्यों के साथ मिलकर मूल्य को नियंत्रित करने को लेकर सकारात्मक कदम उठाये हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से आलू , प्याज और दालों के मूल्य में कमी देखी गयी है । चालू वर्ष के दौरान दालों के आयात अधिक किये जा रहे हैं ताकि इसकी कीमतों पर नियंत्रण रखा जा सके।

इस वर्ष 19 अक्टूबर तक अरहर दाल 3.32 लाख टन आयात किये गये हैं जबकि पिछले साल 0.40 लाख टन आयात किया गया था । इसी तरह उड़द दाल 2.97 लाख टन का आयात किया गया है जो पिछले साल 2.20 लाख टन था।

उन्होंने कहा कि सरकार ने खाद्य तेल के आयात शुल्क में कटौती की है जिसका लाभ राज्यों को उपभोक्ताओं को देना सुनिश्चित करना चाहिये । सरकार ने कच्चे तेल पर आयात शुल्क में कमी की है।


वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top