19 सितम्बर को राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल दिल्ली मे करेगी अरविंद केजरीवाल के घर का घेराव

19 सितम्बर को राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल दिल्ली मे करेगी अरविंद केजरीवाल के घर का घेराव
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

18 सितम्बर 2019 को आजमगढ़ से कैफियात एक्सप्रेस बनेगी ओलमा एक्सप्रेस

लखनऊ । आजमगढ़ के संजरपुर गांव निवासी दो यूवक आतिफ अमीन और मो साजिद को दिल्ली की कांग्रेस पुलिस ने 19 सितम्बर 2008 को जामिया नगर के बटला हाउस L18 मे आतंकवादी का झूठा इल्जाम लगा कर फर्जी एनकाउंटर मे शहीद कर दिया था और कई बेकसूरों को गिरफ्तार भी किया, जोकि बिल्कुल फर्जी था, पोस्ट मार्टम रिपोर्ट भी चींख चींख कर कह रही है कि यह एनकाउंटर फर्जी है और दोनो शहीद व गिरफ्तार नौजवान निर्दोष हैं मगर कांग्रेस सरकार ने जांच नही कराई। उस वक्त राज्य व देश दोनो जगह कांग्रेस की सरकार थी मगर अफसोस ।







कांग्रेस को मुसलमानों के मसीहा मुलायम सिंह, मायावती, लालू प्रसाद, असद ओवैसी, अरशद मदनी सहित अबू आसिम आज़मी, सलमान खुर्शीद, नसीमुद्दी सिद्दीकी, आजम खान, गुलाम नबी आजाद आदि सभी स्पोर्ट कर रहे थे मगर अफसोस इस एनकाउंटर की जांच के लिये ना तो किसी ने कांग्रेस पर दबाव बनाया और ना ही अपना समर्थन वापस लिया, ना ही राज्यसभा व लोकसभा से इस्तीफा दिया और ना ही इस के खिलाफ आवाज़ उठाई। नतीजा यह रहा कि आज तक आजमगढ़ पर आतंकवाद का धब्बा लगा हुआ है।



दिल्ली से लेकर लखनऊ और बिहार से लेकर तमिलनाडू तक एहतेजाज किसी ने किया तो वह रही आजमगढ़ अवाम की बनाई एक पार्टी राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल, वह पार्टी आज 15 राज्यों मे अपने पैर जमा चुकि है तथा 11 सालों से अपने जिले पर लगे आतंकवाद के धब्बे को मिटाने के लिये संघर्ष कर रही है। जब तक न्याय नही मिल जाता तब तक उसने संघर्ष करने का निर्णय किया है।



2013 मे दिल्ली मे केजरीवाल की सरकार आ जाती है और वह वादा करती है कि हम बटला हाउस फर्जी एनकाउंटर की जांच करायेंगे मगर आज 6 साल हो रहे हैं उस सरकार ने SIT तक गठित नही की। इस लिये आने वाली 19 सितम्बर को बटला हाउस फर्जी एनकाउंटर की 11वीं बर्सी पर राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल के तत्वधान मे उत्तर प्रदेश से कौंसिल कार्यकर्ता व इन्साफ पसंद अवाम 18 सितम्बर को ओलमा एक्सप्रेस (कैफियात) द्वारा बड़ी तादाद में आजमगढ़, जौनपुर, कुशीनगर, कानपुर, बहराइच, अलीगढ़ से दिल्ली जायेंगे और 19 सितम्बर 2019 को दिल्ली मे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर का घेराव किया जाएगा।


आप सभी से भारी संख्या मे पहुंचने की अपील है ।केजरीवाल से हमारी बस यही मांग है कि जिस तरह पिछले साल बगैर किये वादे पर 1984 के सिख दंगे की जांच के लिये SIT गठित की है उसी तरह 2008 के दिल्ली मे हुये बटला हाउस फर्जी इन्काउन्टर की जांच के लिये अपने किये वादे के मुताबिक SIT गठित कर जांच करायें।


epmty
epmty
Top